Swami Atmanand School: स्कूल में गंदगी देख भड़के कलेक्टर, प्रिंसिपल समेत 5 अफसरों को नोटिस

स्कूल में गंदगी देख भड़के कलेक्टर, प्रिंसिपल समेत 5 अफसरों को नोटिस...Swami Atmanand School: Collector gets angry after seeing dirt

  • Reported By: Sourabh Dubey

    ,
  •  
  • Publish Date - June 24, 2025 / 06:50 PM IST,
    Updated On - June 24, 2025 / 06:50 PM IST

Swami Atmanand School | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • मुंगेली- आत्मानंद स्कूल में गंदगी
  • गंदगी देख भड़के कलेक्टर,
  • प्रिंसिपल समेत 5 अफसरों को नोटिस,

मुंगेली: Swami Atmanand School: मुंगेली कलेक्टर कुन्दन कुमार ने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल और बीआर साव स्कूल का औचक निरीक्षण किया। आत्मानंद स्कूल के क्लासरूम और लाइब्रेरी में गंदगी और अव्यवस्था मिली। कलेक्टर ने इस पर कड़ी नाराजगी जताई। साथ ही प्राचार्य समेत 5 अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

Read More : Sakti Viral Video: छतीसगढ़ में खौफनाक वारदात, युवक पर टांगी और डंडे से ताबड़तोड़ हमला, LIVE वीडियो ने उड़ा दिए होश

Swami Atmanand School :कलेक्टर ने आत्मानंद स्कूल के प्रिंसिपल आई.पी. यादव, प्रधान पाठिका दीप्ति चतुर्वेदी और अमृता पात्रे को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। लाइब्रेरी में गंदगी के लिए ग्रंथपाल राकेश साहू को भी नोटिस दिया गया।पुस्तकों की स्कैनिंग और वितरण समय पर नहीं होने पर प्रभारी डीएमसी अजय नाथ को नोटिस जारी किया गया। संकुल समन्वयक नेमीचंद भास्कर को हटाने के आदेश दिए गए।

Read More : Iran Israel War: “हमारे बेटे को घर लाओ मोदी जी”, ईरान-इजराइल युद्ध की जद में छत्तीसगढ़ का मयंक, घरवालों की आंखों से नहीं थम रहे आंसू

Swami Atmanand School: विद्यालयों की उचित मॉनिटरिंग नहीं करने पर बीईओ डॉ. प्रतिभा मंडलोई को भी नोटिस जारी किया गया। कलेक्टर ने कहा कि स्वच्छ वातावरण में ही ज्ञान की प्राप्ति होती है। स्कूल परिसर को साफ-सुथरा रखना जरूरी है। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने पढ़ने वाले बच्चों से भी संवाद किया।

स्वामी आत्मानंद स्कूल निरीक्षण में क्या खामियां पाई गईं?

निरीक्षण के दौरान क्लासरूम और लाइब्रेरी में गंदगी और अव्यवस्था पाई गई। पुस्तकों की स्कैनिंग और वितरण भी समय पर नहीं हुआ था।

स्वामी आत्मानंद स्कूल निरीक्षण के बाद किन अधिकारियों को नोटिस मिला?

निरीक्षण के बाद प्राचार्य आई.पी. यादव, प्रधान पाठिका दीप्ति चतुर्वेदी, अमृता पात्रे, ग्रंथपाल राकेश साहू, प्रभारी डीएमसी अजय नाथ और बीईओ डॉ. प्रतिभा मंडलोई को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

स्वामी आत्मानंद स्कूल निरीक्षण में कलेक्टर ने क्या निर्देश दिए?

कलेक्टर कुन्दन कुमार ने स्कूल को साफ-सुथरा रखने, सभी जिम्मेदार अधिकारियों से जवाब मांगने और लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए।

स्वामी आत्मानंद स्कूल निरीक्षण में छात्रों से किस प्रकार का संवाद हुआ?

कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान बच्चों से बातचीत कर उनकी पढ़ाई और स्कूल की स्थिति के बारे में जानकारी ली।

स्वामी आत्मानंद स्कूल निरीक्षण से क्या संदेश मिलता है?

यह निरीक्षण दर्शाता है कि सरकारी स्कूलों में स्वच्छता और प्रबंधन को लेकर अब प्रशासन सख्त हो गया है और लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।