Rakesh Pandey Passes Away/ Image Credit: IBC File Photo
कवर्धा: Young Man Killed Girlfriend Mother: छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ समय से अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ते जा रहा है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आए दिन लूट, चाकूबाजी, हत्या और दुष्कर्म जैसी कई वारदातें सामने आती है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से एक बड़ी और हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां दिन दहाड़े एक युवक ने महिला की हत्या कर दी। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई।
Young Man Killed Girlfriend Mother: मिली जानकारी के अनुसार, कवर्धा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक अपनी प्रेमिका से मारपीट कर रहा था। इसी दौरान युवती की मां वहां पहुंची और बीच बचाव करने लगी। युवती की मां को देखने के बाद युवक आग बबूला हो उठा और लोहे की रॉड से उसपर हमला कर दिया। इस हमले में महिला को गंभीर चोट आई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली पुलिस की टीम ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है।