Reported By: Dhananjay Tripathi
,महासमुंद: Mahasamund News, महासमुंद जिले के तुमगांव पुलिस ने नगर पंचायत तुमगांव के अध्यक्ष बलराम कांत साहू को उनके घर से सुबह – सुबह हिरासत में लेकर थाना लाई। अध्यक्ष को उनके घर से पुलिस द्वारा हिरासत मे लिये जाने के बाद उनके समर्थको ने थाना को घेर लिया और जमकर नारे बाजी की और नगर को बंद करा दिया।
अध्यक्ष की पत्नी ने बताया कि सुबह सुबह पुलिस आई और उन्हे जबरदस्ती हिरासत में लेकर चली गयी। पूछने पर बताया कि छेड़खानी का आरोप है। अध्यक्ष ने 29 अगस्त को तुमगांव मे अवैध शराब एवं देह व्यापार धंधे को बंद करने के लिए आवेदन दिया था। इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि प्रार्थिया महिला ने बलराम कांत साहू द्वारा छेड़छाड़ किये जाने की लिखित शिकायत थाने में की है।
शिकायत के आधार पर आज सुबह बलराम कांत साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और महिला की शिकायत पर इनके विरुद्ध बी एन एस की धारा 351(3) , 296, 74 , 75(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। अवैध शराब व देह व्यापार की शिकायत दूसरा मामला है जिसकी भी जांच की जायेगी।
गौरतलब है कि तुमगांव पुलिस ने नगर पंचायत तुमगांव के अध्यक्ष बलराम कांत साहू से पूछताछ के बाद डाक्टरी मुलाहिजा कराया और उन्हे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है। बलराम कांत साहू भाजपा से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़े थे और विजयी हुए थे। उसके बाद से ही वह चर्चा में बने हुए हैं।