मनेन्द्रगढ़ में एक साथ 4 लड़कियां लापता, ट्यूशन के लिए निकली थी सभी, फिर नहीं लौटी

बताया जा रहा है की सभी लड़कियां करीब 7 घण्टे पहले घर से निकली थी. कोतवाली पुलिस ने भी संभावित जगहों पर उनकी तलाश शुरू कर दी हैं.

  •  
  • Publish Date - March 27, 2023 / 10:46 PM IST,
    Updated On - March 27, 2023 / 10:46 PM IST

breakin news IBC24 01

4 Girls Missing: (एमसीबी) मनेन्द्रगढ़ जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही हैं। बताया जा रहा हैं की यहाँ एक ही साथ चार छात्राएं रहस्यमयी ढंग से लापता हो गई हैं। परिजनों के मुताबिक़ सभी ट्यूशन जाने के लिए घर से निकली थी लेकिन काफी वक़्त बीत जाने के बाद भी वापिस नहीं लौटी।

कांग्रेस को जवाब, निकाली जाएगी ‘हम सब सावरकर’ यात्रा, राहुल के बयान के बाद मचा हैं बवाल

‘बनेगा पकौड़ा बनेगी चाय, स्कूल-अस्पताल भाड़ में जाए’, क्या अपने सुना केजरीवाल का नया नारा?

4 Girls Missing: परिजनों ने अपने स्तर पर उनकी खोजबीन की। उन्होंने दुसरे रिश्तेदारों के यहाँ भी पतासाजी की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। अब उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी है। बताया जा रहा है की सभी लड़कियां करीब 7 घण्टे पहले घर से निकली थी। कोतवाली पुलिस ने भी संभावित जगहों पर उनकी तलाश शुरू कर दी हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक