MCB News: जिले में बड़ी संख्या में पुलिस कर्मचारियों का ट्रासंफर, तीन थानों के प्रभारी बदले, आदेश जारी करने वाले SP का भी तबादला

MCB News: एमसीबी जिले के तीन थाना प्रभारी इधर से उधर हुए हैं। थाना प्रभारी नयन गुप्ता थाना चिरमिरी से थाना झगड़ा खांड में पदस्थ किए गए हैं। वहीं थाना प्रभारी विजय सिंह थाना खड़गवां से थाना चिरमिरी में पदस्थ किए गए हैं।

  • Reported By: Satish gupta

    ,
  •  
  • Publish Date - October 24, 2025 / 08:46 PM IST,
    Updated On - October 24, 2025 / 08:47 PM IST

MCB police transfer news

HIGHLIGHTS
  • एमसीबी जिले के तीन थाना प्रभारी इधर से उधर
  • एमसीबी जिले के एसपी चंद्रमोहन सिंह का ट्रांसफर
  • 3 थाना प्रभारी, 5 ASI, 9 प्रधान आरक्षक और 34 आरक्षकों का तबादला

मनेन्द्रगढ़: MCB police transfer news, जिले में 50 से अधिक संख्या में पुलिस विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों का तबादला किया गया है। बड़ी बात यह है कि जिस एसपी ने जिले में बड़ी संख्या में पुलिस कर्मचारियों का तबादला आदेश जारी किया उसी एसपी का भी आज ही तबादला आदेश जारी हो गया है।

दरअसल, एमसीबी जिले के एसपी चंद्रमोहन सिंह का ट्रांसफर कर दिया गया है। अब उनकी जगह रत्ना सिंह जिले की नई एसपी होंगी। कहा जा रहा है कि आईपीएस अधिकारियों की ट्रांसफर सूची आते ही एसपी ने 51 पुलिस कर्मियों का तबादला कर दिया। जिसमें तीन 3 थाना प्रभारी, 5 ASI, 9 प्रधान आरक्षक और 34 आरक्षकों को किया इधर से उधर किया गया है।

एमसीबी जिले के तीन थाना प्रभारी इधर से उधर

एमसीबी जिले के तीन थाना प्रभारी इधर से उधर हुए हैं। थाना प्रभारी नयन गुप्ता थाना चिरमिरी से थाना झगड़ा खांड में पदस्थ किए गए हैं। वहीं थाना प्रभारी विजय सिंह थाना खड़गवां से थाना चिरमिरी में पदस्थ किए गए हैं। थाना प्रभारी दीपेश सैनी थाना झगड़ा खांड से थाना खड़गवां में पदस्थ किए गए हैं।

read more:  रायबाकिना ने डब्ल्यूटीए फाइनल्स के लिए आठवां और अंतिम स्थान हासिल किया

read more:  चीन की परंपरागत चिकित्सा में रुचि रखने वालों ने भारतीय दूतावास में आयुर्वेद पर कार्यशाला में हिस्सा लिया