बीजपुरः Maoists shot dead sarpanch husband जिले में कुटरू थाना क्षेत्र में देर शाम माओवादियों ने सरपंच पति की गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत है। मृतक घनश्याम मंडावी कुटरू थाना अंतर्गत आडावाली पंचायत के सरपंच का पति था। ASP पंकज शुक्ला ने घटना की पुष्टि की है।
Read more : एक्ट्रेस नुसरत जहां ने कैमरे के सामने कपड़े बदल दिखाया ग्लैमरस अंदाज, सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो
Maoists shot dead sarpanch husband मिली जानकारी के अनुसार घनश्याम कुटरू से लगभग 7 किमी दूर स्थित ताड़मेल गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। देर शाम लगभग 6.30 बजे ग्रामीण वेशभूषा में माओवादियों की स्मॉल एक्शन टीम शादी वाले घर में पहुंची और घनश्याम मंडावी को पकड़ कर बाहर निकाला और गोली मार दी।