मंत्री चौबे ने जिला मुख्यालय में किया सी-मार्ट का शुभारंभ, महिला समूहों के उत्पाद विक्रय के लिए होंगे उपलब्ध

Minister Choubey launches C-Mart, products of women's groups : कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे ने आज बेमेतरा जिला मुख्यालय में सी-मार्ट का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने बेमेतरा जिले के लोगों और स्व-सहायता समूह की बहनों को शुभकामनाएं दी।

  •  
  • Publish Date - May 13, 2022 / 07:18 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

बेमेतरा। कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे ने आज बेमेतरा जिला मुख्यालय में सी-मार्ट का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने बेमेतरा जिले के लोगों और स्व-सहायता समूह की बहनों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशा के अनुरूप महिला समूहों के उत्पाद के मार्केटिंग के लिए प्रथम चरण में जिला मुख्यालयों में सी-मार्ट खोले जा रहे हैं, ताकि समूहों के उच्च गुणवत्ता के वाजिब दाम पर लोगों को उपलब्ध हो सके। अब प्रदेश एवं जिले में महिला समूहों द्वारा तैयार किए जा रहे प्रोडक्ट सी-मार्ट में विक्रय हेतु उपलब्ध होंगे।

read more: OBC Reservation को लेकर Narottam Mishra की Press Conference। ‘हमने सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व दिया’

छत्तीगढ़ी व्यंजन का उठाया लाभ

मंत्री चौबे ने सी-मार्ट का शुभारंभ करने के बाद वहां प्रदर्शन एवं विक्रय के लिए महिला समूहों के उत्पादों का अवलोकन किया। इसके पश्चात उन्होंने एकता महिला स्व-सहायता समूह चारभाटा बेमेतरा द्वारा संचालित गढ़कलेवा में बनाये गये छत्तीगढ़ी व्यंजन चिला, फरा, ठेठरी, चौसेला को चखा और इसकी सराहना कर स्व-सहायता समूह की महिलाओं को शुभकामनाएं दी।

Read More: कांग्रेस का चिंतन शिविर शुरू : सोनिया बोलीं- नफरत फैला कर अल्पसंख्यकों को दबा रही सरकार

ये रहे प्रमुख रुप से मौजूद

इस अवसर पर संसदीय सचिव एवं विधायक नवागढ़ गुरुदयाल सिंह बंजारे, विधायक बेमेतरा आशीष छाबड़ा, कलेक्टर बेमेतरा विलास भोसकर संदीपान, पुलिस अधीक्षक धमेंन्द्र सिंह, जिला पंचायत सीईओ लीना मण्डावी, नगर पालिका अध्यक्ष बेमेतरा शकुंतला मंगत साहू, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दुर्गेश कुमार वर्मा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी बेमेतरा होरी सिंह ठाकुर सहित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

Read More: मध्यप्रदेश: 5वीं-8वीं का रिजल्ट जारी, पांचवी में 90.1 और आठवीं में 82.3 प्रतिशत छात्र हुए पास, फेल हुए छात्रों को दोबारा मिलेगा मौका