The minor took a dreadful step
The minor took a dreadful step: सरकंडा। बिलासपुर सरकंडा थाना क्षेत्र से एक छात्रा का आत्महत्या करने की कोशिश का मामला सामने आया है। बताया जा रहा कि छात्रा ने ज़हर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। तत्काल छात्रा को निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई।
The minor took a dreadful step: दरअसल यह मामला सरकंडा थाना क्षेत्र के बिजौर का है, जहां एक छात्रा ने परीक्षा में फेल होने पर ज़हर खा लिया था। बता दें कि परीक्षा में फेल होने के सदमें को छात्रा सहन नहीं कर पाई और ज़हर खा ली। परिजनों को पता चलते ही तुरंत उसे निकट के अस्पताल में भर्ती कराया और वहीं इलाज के दौरान छात्रा ने अपना दम तोड़ दिया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
The minor took a dreadful step: पुलिस को सूचना मिलते ही तत्काल प्रभाव से अस्पताल पहुँच कर पुलिस मामले की कार्रवाई कर रही है।