तालाब के किनारे मिला नाबालिग का कंकाल, इलाके में फैली सनसनी

minor's skeleton found near pond in janjgir : तालाब के किनारे मिला नाबालिग का कंकाल, इलाके में फैली सनसनी....

  •  
  • Publish Date - July 16, 2022 / 11:52 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

Male skeleton found near Kaliyasot Dam in Bhopal

Skeleton of Minor : जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में नाबालिग का कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया है। दरअसल, जांजगीर के नगर पंचायत खरौद निवासी 13 साल की मासूम बच्ची का कंकाल मिला है। इस घटना से इलाके में हड़कंप का माहौल बना हुआ है। इसके बाद कंकाल को मेडिको लीगल जांच के लिए भेज दिया गया। इसके साथ ही कंकाल की जांच की जिम्मेदारी फॉरेंसिक टीम को भी दे दी गई है। बताया जा रहा है कि नाबालिग बच्ची 15 दिनों से लापता थी।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

Read More : Chess Olympiad Torch Relay 2022: शतरंज ओलंपियाड टॉर्च रिले पहुंची रायपुर, आज CM को सौंपेंगे टॉर्च रिले

बता दें ये पूरा मामला शिवरीनारायण थाना के तिवारी पारा खरौद का है। जहां लगभग बीते 15 दिनों से 13 साल की बच्ची लापता हो गई थी। लगातार छानबीन और जांच के बावजूद बच्ची का कोई सुराग नहीं मिल पाया था। बताया जा रहा है कि बच्ची का कंकाल तालाब किनारे एक दिन पहले ही मिला था। इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी का माहौल बना हुआ है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें