weather update: मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान, सर्दी के लिए लोगों को करना होगा थोड़ा और इंतजार
people will have to wait for the winter : 5 दिसंबर के बाद तापमान में कमी देखने को मिलेगी रायपुर में आज का तापमान 17.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज
Winter, dense fog continues in many parts of Rajasthan
chhattisgarh weather update: रायपुर : रात का तापमान बढ़ने के कारण राजधानी में ठंड कम हो गई है। पारा सामान्य से ऊपर चला गया है। जिसके चलते अगले एक-दो दिन तापमान में कमी आने की संभावना नहीं है। लिहाजा लोगों को ठंड से राहत रहेगी। मौसम विभाग के मुताबिक नमी की वजह से तापमान में कमी के बजाए वृद्धि होने लगी है। अगले चार-पांच दिनों तक प्रदेश में यही स्थिति बनी रहेगी। दरअसल, बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम की वजह से बड़ी मात्रा में नमी प्रदेश में पहुंच रही है.. इसका कुछ असर राजधानी में भी पड़ने लगा है… यही वजह है कि ठंड कम हो गई है। रायपुर के अलावा अन्य शहरों में भी रात के तापमान में तीन से चार डिग्री तक वृद्धि दर्ज की गई है.. तापमान को लेकर मौसम विज्ञानी एच.पी चंद्रा ने कहा कि रायपुर में आज का तापमान 17.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। तो वही 5 दिसंबर के बाद फिर से तापमान में कमी देखने को मिलेगी।

Facebook



