Sakti News: जच्चा बच्चा को हॉस्पिटल में बनाया बंधक, परेशान होकर पति ने लगाई एसपी से गुहार

Sakti News: जच्चा बच्चा को हॉस्पिटल में बनाया बंधक, परेशान होकर पति ने लगाई एसपी से गुहार, अस्पताल पर लगाए ये आरोप

  •  
  • Publish Date - November 24, 2025 / 07:42 PM IST,
    Updated On - November 24, 2025 / 07:42 PM IST

CG Liquor Scam

HIGHLIGHTS
  • परसदा के लाइफ लाइन हॉस्पिटल पर जच्चा-बच्चा को बंधक बनाने का आरोप
  • आयुष्मान कार्ड मानने से इनकार कर कैश पेमेंट का दबाव बनाया गया
  • प्रसूता के पति ने कलेक्टर और एसपी से न्याय की गुहार लगाई

सक्ती: Sakti News जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां हॉस्पिटल में जच्चा बच्चा को बंधक बना लिया गया। परिजनों का आरोप है कि मरीज को बंधक बनाकर स्वजनों से पैसे की मांग कर रहे हैं। घटना को लेकर अब प्रस्तुता के पति इसकी शिकायत कलेक्टर-एसपी से की है।

Sakti News मिली जानकारी के अनुसार, घटना परसदा में संचालित लाइफ लाइन हॉस्पिटल का है। दरअसल, यहां एक परिजन प्रसूता का इलाज आयुष्मान कार्ड से किए जाने की मांग की गई थी। लेकिन अस्पताल ने कार्ड मानने से इनकार कर दिया और कैश पेमेंट का दबाव डालने लगा। जिसके बाद परेशान होकर प्रस्तुता का पति कलेक्टर और एसपी से न्याय की गुहार लगाई। परिजनों ने प्रशासन से जच्चा-बच्चा को छुड़ाने और निजी अस्पताल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

मामला कहाँ का है?

परसदा में संचालित लाइफ लाइन हॉस्पिटल का।

परिजनों का आरोप क्या है?

अस्पताल ने जच्चा-बच्चा को पैसे के लिए बंधक बनाया और आयुष्मान कार्ड स्वीकार नहीं किया।

प्रसूता का नाम क्या है?

ज्योति यादव।