CG Liquor Scam
सक्ती: Sakti News जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां हॉस्पिटल में जच्चा बच्चा को बंधक बना लिया गया। परिजनों का आरोप है कि मरीज को बंधक बनाकर स्वजनों से पैसे की मांग कर रहे हैं। घटना को लेकर अब प्रस्तुता के पति इसकी शिकायत कलेक्टर-एसपी से की है।
Sakti News मिली जानकारी के अनुसार, घटना परसदा में संचालित लाइफ लाइन हॉस्पिटल का है। दरअसल, यहां एक परिजन प्रसूता का इलाज आयुष्मान कार्ड से किए जाने की मांग की गई थी। लेकिन अस्पताल ने कार्ड मानने से इनकार कर दिया और कैश पेमेंट का दबाव डालने लगा। जिसके बाद परेशान होकर प्रस्तुता का पति कलेक्टर और एसपी से न्याय की गुहार लगाई। परिजनों ने प्रशासन से जच्चा-बच्चा को छुड़ाने और निजी अस्पताल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।