Mungeli News: छत्तीसगढ़ में नकली शराब गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने 46 लाख का माल किया जब्त, चार आरोपी गिरफ्तार

Mungeli News: छत्तीसगढ़ में नकली शराब गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने 46 लाख का माल किया जब्त, चार आरोपी गिरफ्तार

  • Reported By: Sourabh Dubey

    ,
  •  
  • Publish Date - September 1, 2025 / 07:04 PM IST,
    Updated On - September 1, 2025 / 07:05 PM IST

Mungeli News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • नकली शराब गिरोह का भंडाफोड़,
  • 46 लाख की संपत्ति जब्त,
  • चार आरोपियों को किया गिरफ्तार,

मुंगेली: Mungeli News:  छत्तीसगढ़ में फिर एक बार नकली शराब बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। मुंगेली जिले की फ़ास्टरपुर थाना पुलिस ने नकली शराब बनाने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह को पकड़ने में सफलता पाई है। पुलिस ने इनके पास से 46 लाख से भी अधिक का माल जब्त किया है। फास्टरपुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम दाबो में ये कार्रवाई की है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Read More : गणेश पूजा के बहाने ले गया जंगल, फिर नाबालिग से किया घिनौना कृत्य, ऑपरेशन मुस्कान में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Mungeli News:  आरोपियों की पहचान रामगोपाल यादव, मलखान सिंह, महेंद्र अनुरागी और भगवत सिंह बुंदेला के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से एक ट्रक टैंकर और एक आल्टो कार जब्त की है। टैंकर में 34,900 लीटर स्पिरिट भरा था। इसके अलावा दो जरीकेन में 100 लीटर स्पिरिट भी मिला।पूछताछ में पता चला कि आरोपी भोपाल से बिलासपुर स्पिरिट ले जा रहे थे। वे टैंकर की सील तोड़कर स्पिरिट को 50-50 लीटर के जरीकेन में निकालते थे। इसे 5000 रुपये में बेचते थे।

Read More : राजधानी के क्लब में देर रात हंगामा, महिला बाउंसर और गेस्ट में बाल पकड़कर मारपीट, वीडियो हुआ वायरल

Mungeli News:  आरोपी फर्जी स्टीकर और होलोग्राम का इस्तेमाल कर नकली देशी शराब भी बनाते थे। पुलिस ने आरोपियों से 525 स्टीकर, 3360 होलोग्राम, 365 देशी मदिरा स्टीकर और 70 शीशी के ढक्कन बरामद किए हैं। इसके अलावा शराब की डिग्री मापने का यंत्र और 4 मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं। जब्त सामान की कुल कीमत 46 लाख 68 हजार रुपए है।थाना फास्टरपुर में आबकारी एक्ट, ट्रेडमार्क एक्ट और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

 

छत्तीसगढ़ में नकली शराब बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कब और कहां हुआ?

मुंगेली जिले के फास्टरपुर थाना क्षेत्र में नकली शराब बनाने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है।

नकली शराब बनाने वाले गिरोह के खिलाफ पुलिस ने क्या-क्या जब्त किया?

पुलिस ने 34,900 लीटर स्पिरिट वाला टैंकर, 100 लीटर स्पिरिट, 525 स्टीकर, 3360 होलोग्राम, 365 देशी मदिरा स्टीकर, 70 शीशी के ढक्कन, शराब की डिग्री मापने का यंत्र, 4 मोबाइल फोन, एक ट्रक टैंकर और एक आल्टो कार जब्त किए हैं।

नकली शराब गिरोह के आरोपी कौन-कौन हैं?

आरोपी रामगोपाल यादव, मलखान सिंह, महेंद्र अनुरागी और भगवत सिंह बुंदेला हैं।

पुलिस ने किस कानून के तहत मामला दर्ज किया है?

पुलिस ने आबकारी एक्ट, ट्रेडमार्क एक्ट और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

आरोपी नकली शराब कैसे बनाते और बेचते थे?

आरोपी भोपाल से बिलासपुर स्पिरिट लेकर टैंकर की सील तोड़कर स्पिरिट को जरीकेन में निकालते थे, फर्जी स्टीकर और होलोग्राम का उपयोग कर नकली देशी शराब बनाकर 5000 रुपये में बेचते थे।