Durg Crime News/Image Credit: IBC24
Durg Crime News: दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में तीन दिनों पहले हुई युवक की हत्या मामले में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने युवक की हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। युवक की हत्या के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल था और आरोपी वारदात के बाद से फरार था। वहीं अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें: Donald Trump: रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर ट्रंप की ऐतिहासिक घोषणा, जगाई शांति की नई उम्मीद
Durg Crime News: मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला नंदिनी थाना क्षेत्र इलाके का है। यहां तीन दिनों पहले एक युवक की हत्या कर दी गई थी। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था। वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद से ही आरोपी युवक फरार चल रहा था। पुलिस की टीम ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तालश शुरू कर दी थी।
Durg Crime News: वहीं तीन दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने युवक की हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि, उसका और मृत युवक का पुराना विवाद था और इसी रंजिश के चलते उसने वारदात को अंजाम दिया था।