दिग्गज नेता नंद कुमार साय ने कांग्रेस से मिलाया हाथ, Nandkumar sai Joins Congress, CM Bhupesh Gives Membership
रायपुरः छत्तीसगढ़ भाजपा के वरिष्ठ आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफे के बाद अब कांग्रेस ज्वाइन करने की चर्चाएं तेज हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार नंद कुमार साय कल सुबह दिल्ली से रायपुर आएंगे। कहा जा रहा है कि वे कल सुबह 10:30 बजे राजीव भवन जाएंगे और यहां CM भूपेश बघेल और मोहन मरकाम की मौजूदगी में कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं।
इसे लेकर IBC24 से बात करते हुए कांग्रेस प्रमुख मोहन मरकाम ने कहा कि अगर साय कांग्रेस में आना चाहते हैं तो उनका स्वागत हैं। उन्होंने दावा किया हैं की नंदकुमार साय भाजपा के भीतर घुटन महसूस कर रहे थे।
Read More : नंदकुमार साय के इस्तीफे पर सीएम भूपेश बघेल का तंज, बोले ‘आज उन्होंने अपने मन की बात कह दी’
साय के इस्तीफ पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा इस्तीफा मिला है। हमेशा से नंदकुमार साय संगठन के प्रमुख पदों पर रहे हैं। अगर किसी प्रकार की नाराजगी होगी तो उनसे चर्चा कर दूर कर ली जाएगी और उनका इस्तीफा वापस हो जाएगा। बहरहाल देखने वाली बात होगी का क्या बीजेपी साय को मना पाती है।