Publish Date - June 26, 2025 / 07:44 PM IST,
Updated On - June 26, 2025 / 07:44 PM IST
Narayanpur Naxal Encounter | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
अबूझमाड़ में बड़ी मुठभेड़,
5 लाख की इनामी महिला नक्सली समेत दो ढेर,
बरामद हुए हथियार और विस्फोटक,
नारायणपुर: Narayanpur Naxal Encounter: जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में दो महिला माओवादी ढेर कर दी गईं। दोनों पर लाखों का इनाम था। मौके से हथियार, विस्फोटक और माओवादी सामग्री भी बरामद हुई है।
Narayanpur Naxal Encounter: नारायणपुर के कोहकामेटा थाना क्षेत्र अंतर्गत अबूझमाड़ में डीआरजी, एसटीएफ, आईटीबीपी और कोंडागांव पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो इनामी महिला माओवादी मारी गईं। मृतकों की पहचान एरिया कमेटी मेंबर सीमा और पार्टी मेंबर लिंगे उर्फ़ रांझू के रूप में हुई है।
Narayanpur Naxal Encounter: सीमा पर 5 लाख रुपए और लिंगे पर 1 लाख रुपए का इनाम घोषित था। मुठभेड़ स्थल से इंसास राइफल, देसी हथियार, विस्फोटक और भारी मात्रा में नक्सली साहित्य बरामद किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने इसे बड़ी सफलता करार देते हुए बताया कि सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है।
"नारायणपुर मुठभेड़" में मारी गई महिला माओवादी कौन थीं?
नारायणपुर की अबूझमाड़ क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में मारी गई महिला माओवादी की पहचान सीमा और लिंगे उर्फ रांझू के रूप में हुई है। सीमा एरिया कमेटी मेंबर थी जिस पर ₹5 लाख और लिंगे पर ₹1 लाख का इनाम था।
"नारायणपुर मुठभेड़" में किन सुरक्षाबलों ने भाग लिया था?
इस संयुक्त ऑपरेशन में डीआरजी (District Reserve Guard), एसटीएफ (Special Task Force), आईटीबीपी (Indo-Tibetan Border Police), और कोंडागांव पुलिस ने भाग लिया था।
"नारायणपुर मुठभेड़" में क्या-क्या बरामद हुआ?
मुठभेड़ स्थल से इंसास राइफल, देसी हथियार, विस्फोटक सामग्री और नक्सली साहित्य बरामद किया गया है।
क्या "नारायणपुर मुठभेड़" के बाद सर्च ऑपरेशन जारी है?
हाँ, पुलिस ने पुष्टि की है कि इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है ताकि अन्य छिपे माओवादियों को पकड़ा जा सके।
"नारायणपुर मुठभेड़" को पुलिस द्वारा कितनी बड़ी सफलता माना गया है?
पुलिस अधिकारियों ने इसे बड़ी और महत्वपूर्ण सफलता बताया है, क्योंकि इसमें इनामी और सक्रिय महिला नक्सलियों को मार गिराया गया।