Reported By: Santosh Tiwari
,Narayanpur Naxal News
बीजापुरः CG Naxal News सुरक्षाबलों की ओर से लगातार किए जा रहे कार्रवाई से नक्सलियों में बौखलाहट अब साफ नजर आ रही है। दहशत फैलाने के लिए माओवादी कई हथकंडे अपना रहे हैं। इसी बीच अब माओवादियों ने एक प्रेस नोट जारी कर बीजापुर के दो भाजपा नेताओं को पार्टी छोड़ने फरमान सुनाया है। नक्सलियों ने दोनों पर कई आरोप भी लगाए हैं।
CG Naxal News मिली जानकारी के अनुसार ये प्रेस नोट नक्सलियों के मद्देड एरिया कमेटी के सचिव बुच्छन्न ने जारी किया है। इसमें भोपालपटनम के 2 भाजपा नेताओं को पार्टी छोड़ने को कहा गया है। जिन नेताओं को पार्टी छोड़ने कहा है, वे मंडल अध्यक्ष यालम वेंकेटश्वर और युवा मोर्चा नेता बिलाल खान है। नक्सलियों ने दोनों नेताओं पर संगठन को मजबूत करने का आरोप लगाया है। फिलहाल इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
नक्सलियों की काली करतूत थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को बीजापुर में ही धारदार हथियार से वार कर एक ग्रामीण की हत्या कर दी थी। युवक पर पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगाया था। जिसके बाद उसे मारकर शव गांव के रास्ते में फेंक दिया गया। नक्सलियों ने पर्चा के माध्यम से कहा कि इसकी जिम्मेदार सिर्फ छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार है।