छत्तीसगढ़ में लौह अयस्क की ढुलाई कर रहे चार ट्रक में नक्सलियों ने आग लगाई

छत्तीसगढ़ में लौह अयस्क की ढुलाई कर रहे चार ट्रक में नक्सलियों ने आग लगाई

  •  
  • Publish Date - March 31, 2024 / 09:34 AM IST,
    Updated On - March 31, 2024 / 09:34 AM IST

नारायणपुर, 31 मार्च (भाषा) छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने लौह अयस्क की ढुलाई कर रहे चार ट्रक में आग लगा दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

उसने बताया कि शनिवार देर रात हुई इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नक्सलियों ने एक निजी कंपनी को आवंटित आमदई घाटी खदान से लौह अयस्क की ढुलाई कर रहे चार ट्रक को ओरछा-नारायणपुर मार्ग पर छोटेडोंगर पुलिस थाने के पास रोक लिया।

उसने बताया कि नक्सलियों ने चालकों को ट्रक से उतरने को कहा और उसके बाद वे वाहनों को आग लगाकर फरार हो गए।

अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची लेकिन तब तक ट्रक जलकर खाक हो चुके थे।

नक्सली लंबे समय से आमदई घाटी खदान परियोजना का विरोध कर रहे हैं और वे पहले भी यहां काम में लगे वाहनों में आगजनी कर चुके हैं।

नारायणपुर जिला बस्तर लोकसभा क्षेत्र में आता है, जहां आम चुनाव के पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को मतदान होगा।

भाषा खारी सिम्मी

सिम्मी