OPS: पुरानी पेंशन की मांग को लेकर शिक्षकों की महापंचायत, 20 वर्ष सेवा देने के बाद भी नहीं मिल रहा लाभ

old pension scheme latest update: शिक्षकों को अपनी सेवाएं देते 20 वर्ष से अधिक का समय हो गया फिर भी उन्हें पुराने पेंशन स्कीम का लाभ नहीं मिल रहा है।

  •  
  • Publish Date - April 2, 2023 / 05:08 PM IST,
    Updated On - April 2, 2023 / 05:11 PM IST

old pension scheme latest update: रायपुर। छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन स्कीम की मांग को लेकर शिक्षक एलबी संवर्ग द्वारा आज महापंचायत का आयोजन किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि पेंशन स्कीम की मांग को लेकर मुख्यमंत्री व कैबिनेट मंत्रियों से चर्चा की जाएगी।

read more:  दूसरी बार दूल्हा बनने जा रहे हैं रैपर बादशाह, जानें कौन है दुल्हन 

शिक्षकों ने कहा कि कई वर्गों को पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ नहीं मिल पाया है। उनकी नियुक्ति 1998-99 के बीच हुई हैं, शिक्षकों को अपनी सेवाएं देते 20 वर्ष से अधिक का समय हो गया फिर भी उन्हें पुराने पेंशन स्कीम का लाभ नहीं मिल रहा है। जिसकी वजह से शिक्षकों की परेशानियां बढ़ी हैं वे चाहते हैं कि उनकी मांगे भी पूरी हो।

read more: नाचा महोत्सव में शामिल हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नाचा समितियों को 10-10 हजार रुपए देने का किया ऐलान 

old pension scheme latest update: आपको बता दें कि महापंचायत में शिक्षक एलबी संवर्ग के सभी संगठन के प्रांत अध्यक्ष व पदाधिकारी के साथ ही अन्य कर्मचारी संगठन के प्रांत अध्यक्ष भी मौजूद रहे, साथ ही मध्य प्रदेश, राजस्थान, झारखंड से भी प्रांत स्तर के पदाधिकारी शामिल होंगे।