फेसबुकिया प्यार! ऑनलाइन डेटिंग करना पड़ा भारी, लड़की के ब्रेकअप करने पर सिरफिरे आशिक ने की ये हरकत

love on facebook was harmful: फेसबुकिया प्यार! ऑनलाइन डेटिंग करना पड़ा भारी, लड़की के ब्रेकअप करने पर सिरफिरे आशिक ने की ये हरकत

  •  
  • Publish Date - August 26, 2022 / 11:08 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

love on facebook was harmful: बलरामपुर। कहते हैं प्यार अंधा होता है लेकिन फेसबुक के माध्यम से किया गया प्यार कितना खतरनाक होता है इसकी बानगी देखने को मिली बलरामपुर जिले में। यहां एक युवती ने सोशल साइट फेसबुक के माध्यम से एक लड़के से पहले दोस्ती की फिर बातचीत की और जब लड़की ने अपना नाता तोड़ दिया तो अब उसे और परिवार को धमकियों का सामना करना पड़ रहा है। राजपुर थाने पहुंची महिला ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि उसे और उसके परिजन को वही लड़का पिछले डेढ़ महीने से अनवांटेड कॉल्स कर परेशान कर रहा है। वह युवक अनजान नंबर से फोन करके युवती के चाचा और अन्य परिजनों से कहता है पुष्पा से बात करा दो बात नहीं करवाओगे तो अंजाम बुरा होगा। दिन हो या रात या फिर दोपहर फोन कॉल्स कभी भी आ जाते हैं और हर बार लड़का यही बात कहते हुए उन्हें धमका रहा है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

ये भी पढ़ें- समलैंगिक संबंध बनाना पड़ा भारी, एक ही व्यक्ति को हुआ कोरोना, मंकीपॉक्स और एचआइवी संक्रमण

परिवार में भय का माहौल

love on facebook was harmful: पुष्पा ने बताया कि वो लड़के को नहीं जानती लेकिन फेसबुक के माध्यम से उसने उस लड़के के साथ दोस्ती की फिर बातचीत की और कई बार फोन नंबर से बात भी की धीरे-धीरे उनकी या दोस्ती परवान चढ़ी और बाद में लड़के ने कहा कि मैं तुम्हारे यहां शादी के लिए रिश्ता भेजूंगा। परिवार वालों के डर से लड़की ने जब मना कर दिया और बात करना बंद कर दिया तो अब उसके और परिवार वालों की हालत बेहद खराब है और वह भय में जी रहे हैं। मामले में पुलिस की टीम ने आवेदन लेकर जांच तो शुरू कर दिया लेकिन सोशल साइट से आ रहे फोन कॉल्स को ट्रेस करना पुलिस के लिए भी काफी मुश्किल हो रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें