छत्तीसगढ़ में आसान हुआ छोटे अस्पताल या क्लिनिक खोलना, सरल की कई प्रक्रिया |

छत्तीसगढ़ में आसान हुआ छोटे अस्पताल या क्लिनिक खोलना, सरल की कई प्रक्रिया

Opening small hospital or clinic becomes easy in Chhattisgarh: अब डॉक्टर सिर्फ एक स्वयं का घोषणा पत्र देंगे कि वो नर्सिंग होम एक्ट के सभी नियम और मापदंडों का पालन करेंगे, और अपना अस्पताल या क्लिनिक शुरू कर लेंगे।

Edited By :   Modified Date:  October 12, 2023 / 08:53 PM IST, Published Date : October 12, 2023/8:52 pm IST

Opening small hospital or clinic becomes easy in Chhattisgarh: रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक से तीन बिस्तरों वाले अस्पताल या क्लिनिक खोलने का रास्ता बेहद आसान कर दिया गया है। नर्सिंग होम एक्ट की जटिल फॉर्मिलिटी को खत्म कर सिर्फ एक सेल्फ डिक्लरेशन के आधार पर अस्पताल खोलने का नियम बना दिया गया है। यानी अब डॉक्टर सिर्फ एक स्वयं का घोषणा पत्र देंगे कि वो नर्सिंग होम एक्ट के सभी नियम और मापदंडों का पालन करेंगे, और अपना अस्पताल या क्लिनिक शुरू कर लेंगे।

ऐसे छोटे छोटे अस्पतालों में से सिर्फ 10 फीसदी क्लिनिक का परीक्षण स्वास्थ विभाग करेगा और अगर कोई त्रुटि पाई जाती है तो उन्हें एक महीने के भीतर सुधारने का मौका दिया जाएगा। लंबे समय से नर्सिंग होम एक्ट के तहत अस्पताल या क्लिनिक रजिस्ट्रेशन के लिए बेहद जटिल प्रक्रिया के खिलाफ लड़ रहे निजी डॉक्टरों के संगठन ने इस नए कानून को लेकर आभार जताया है।

read more:  छतीसगढ़ का सबसे छोटा मतदान केंद्र, जहां मात्र 5 मतदाता करेंगे मतदान, हर बार होती है 100 फीसदी वोटिंग 

एएचपीआई, यानी एसोसिएशन ऑफ हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स इंडिया के छत्तीसगढ़ चैप्टर के अध्यक्ष डॉ. राकेश गुप्ता ने कहा कि प्रदेश के दूर दराज के इलाकों में छोटे छोटे अस्पताल या क्लिनिक खुलना अब बेहद आसान हो जाएगा, क्योंकि प्रक्रिया बेहद सरल हो गई है। हालांकि, इन्हें भी निर्सिंग होम एक्ट के सभी मापदंड मानने होंगे।

read more: Increased Security Of Minister: PM के इस सबसे वफादार मंत्री की सुरक्षा में बड़ा इजाफा.. मिला था IB से ये अहम इनपुट

 
Flowers