छत्तीसगढ़ में 1 दिसंबर से होगी धान खरीदी, हिमाचल दौरे से लौटे सीएम भूपेश ने दी जानकारी, भाजपा के आरोपों पर किया पलटवार

Paddy will be purchased in Chhattisgarh from December 1, CM Bhupesh, who returned from Himachal tour

  •  
  • Publish Date - October 27, 2021 / 09:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

रायपुरः सीएम भूपेश बघेल अपने हिमाचल दौरे के बाद आज देर शाम छत्तीसगढ़ लौट आए है। रायपुर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम बघेल ने कहा कि राज्य में 1 दिसंबर से धान की खरीदी होगी। दीपावली में किसानों को पैसे की कमी नहीं होगी। सरकार 1 नवंबर को किसान न्याय योजना की किस्त देंगी।

read more : दिवाली से पहले खुशखबरी! सिर्फ एक रुपए में करें सोने की खरीदी, जानें कैसे

वहीं आदिवासी नृत्य महोत्सव पर बीजेपी के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी चाहती है आदिवासी जंगल से बाहर न निकले। बीजेपी चाहती है आदिवासी अभी भी लंगोट पहने रहे।

read more : आचार संहिता उल्लंघन पर मुख्यमंत्री के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई, कांग्रेस ने कहा ‘मतदाताओं को प्रभावित करने के शर्मनाक प्रयास हुए बेनकाब’

वहीं रमन के UP दौरे पर CM भूपेश बघेल का तंज कसा है। रमन सिंह बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं। रमन सिंह को कोई जिम्मेदारी मिलना चाहिए। रमन सिंह को छत्तीसगढ़ के बाहर जाना चाहिए। शाह के बयान पर भी सीएम भूपेश बघेल का पलटवार किय़ा है। मोदी सबसे असफल और जुमलेबाज प्रधानमंत्री हैं। इतिहास में मोदी का नाम इन्हीं कारणों से दर्ज होगा