पत्थलगांव हादसे को लेकर पूर्व मंत्री बृजमोहन बोले- अधिकारी ठेके पर किए जा रहे ट्रांसफर इसलिए ऐसे हालात

पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अधिकारी ठेके पर ट्रांसफर किए जा रहे इसलिए ऐसे हालात।

  •  
  • Publish Date - October 16, 2021 / 05:22 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

रायपुर। जशपुर​ जिले के पत्थलगांव में सामने आए कार से भीड़ का रौंदने के मामले में बीजेपी नेताओं के लगातार बयान समाने आ रहे हैं। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अधिकारी ठेके पर ट्रांसफर किए जा रहे इसलिए ऐसे हालात।

ये भी पढ़ें: नुसरत जहां ने यश दासगुप्ता से शादी को लेकर किया खुलासा! विजयादशमी पर शेयर की तस्वीर

आगे कहा कि एक्टिंग जज से पूरे मामले की जांच होनी चाहिए। विशेषज्ञ कमेटी अध्ययन कर बताएं। पूर्व मंत्री ने छत्तीसगढ़ में नशा और अपराध को लेकर भूपेश सरकार से सवाल किया है। कहा कि प्रदेश में नशा और अपराध क्यों फल फूल रहा है।

ये भी पढ़ें: रामलीला के दौरान कलाकार की हार्ट अटैक से मौत, निभा रहे थे राजा दशरथ का किरदार

वहीं दोषियों पर कार्रवाई को लेकर कहा कि सरकार बहाने ना बनाएं दोषियों पर कार्रवाई करें। तस्करों को किन का संरक्षण प्राप्त है इसका खुलासा जरूरी होना चाहिए।

ये भी पढ़ें: वैक्सीन लगाया तो डसवा दूंगी सांप से’ टीका लगाने पहुंची मेडिकल टीम के सामने महिला ने रखा कोबरा

मंत्री उमेश पटेल पहुंचे अस्पताल

मंत्री उमेश पटेल आज मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पहुंचकर घायलों से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना। वहीं घायलों के उचित इलाज करने के भी निर्देश दिए। बता दें कि मुख्यमंत्री और गृह मंत्री ने घायलों के उचित इलाज के निर्देश दिए थे।

ये भी पढ़ें:  साथ रह रहे अलग-अलग धर्मों के युवक-युवतियों को लेकर जरुरी खबर, कोर्ट ने पुलिस को दिए ये अहम निर्देश