Chhattisgarh News: रजत जयंती वर्ष में छत्तीसगढ़ को मिला अपना भव्य और आधुनिक विधानसभा भवन, पीएम मोदी 1 नवंबर को करेंगे लोकार्पण

Chhattisgarh News: पीएम मोदी 1 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के मौके पर राज्य की जनता को विधानसभा का नया भवन समर्पित करेंगे।

Chhattisgarh News: रजत जयंती वर्ष में छत्तीसगढ़ को मिला अपना भव्य और आधुनिक विधानसभा भवन, पीएम मोदी 1 नवंबर को करेंगे लोकार्पण

New Vidhan Sabha Bhavan CG News/Image Credit: CG DPR

Modified Date: October 31, 2025 / 04:41 pm IST
Published Date: October 31, 2025 4:41 pm IST
HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ के इतिहास में 1 नवंबर को जुड़ेगा नया अध्याय।
  • पीएम मोदी करेंगे नए विधानसभा भवन का लोकार्पण।
  • राज्योत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे पीएम मोदी।

Chhattisgarh News: रायपुर: छत्तीसगढ़ के इतिहास में 1 नवंबर का दिन एक नया अध्याय जोड़ने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राज्य की जनता को विधानसभा का नया भवन समर्पित करेंगे। वर्ष 2000 में राज्य गठन के बाद रायपुर के राजकुमार कॉलेज से शुरू हुई छत्तीसगढ़ विधानसभा को 25 वर्षों के बाद रजत जयंती वर्ष में अपना भव्य, आधुनिक और पूर्ण सुविधायुक्त स्थायी भवन मिलने जा रहा है। यह भवन केवल एक खूबसूरत इमारत ही नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति, परंपरा और आस्था का प्रतीक भी है।

‘धान का कटोरा’ कहलाने वाले छत्तीसगढ़ की पहचान को इस भवन की वास्तुकला में बखूबी पिरोया गया है। विधानसभा के सदन की सीलिंग पर धान की बालियों और पत्तियों को उकेरा गया है, जो प्रदेश की कृषि-प्रधान संस्कृति का प्रतीक है। भवन के ज्यादातर दरवाजे और फर्नीचर बस्तर के पारंपरिक काष्ठ शिल्पियों द्वारा बनाए गए हैं। इस तरह नया विधानसभा भवन आधुनिकता और परंपरा का एक जीवंत संगम बन गया है।

भविष्य की जरूरतों के अनुरूप अत्याधुनिक भवन

नए विधानसभा भवन को वर्तमान और भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। यह पूरी तरह सर्वसुविधायुक्त और सुसज्जित भवन है, जिसके सदन को 200 सदस्यों तक के बैठने के लिए विस्तारित किया जा सकता है। पेपरलेस विधानसभा संचालन के लिए आवश्यक तकनीकी सुविधाओं का समावेश भी किया गया है, जिससे यह भवन ‘स्मार्ट विधानसभा’ के रूप में विकसित होगा।

 ⁠

324 करोड़ की लागत से बना 51 एकड़ में फैला परिसर

Chhattisgarh News: कुल 51 एकड़ में फैले इस परिसर का निर्माण 324 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है। भवन को तीन मुख्य हिस्सों—विंग-ए, विंग-बी और विंग-सी—में विभाजित किया गया है। विंग-ए में विधानसभा का सचिवालय, विंग-बी में सदन, सेंट्रल हॉल, मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय, तथा विंग-सी में मंत्रियों के कार्यालय स्थित हैं।

Image Credit: CG DPR

Image Credit: CG DPR

हरित तकनीक से निर्मित पर्यावरण अनुकूल भवन

यह भवन पूरी तरह पर्यावरण अनुकूल और हरित निर्माण तकनीक से बनाया गया है। परिसर में सोलर प्लांट की स्थापना के साथ वर्षा जल संचयन हेतु दो सरोवर भी बनाए जा रहे हैं। इसके अलावा, भवन में पर्यावरण-संरक्षण के सभी मानकों का पालन किया गया है।

500 सीटर ऑडिटोरियम और 100 सीटर सेंट्रल हॉल

विधानसभा भवन में 500 दर्शक क्षमता वाला अत्याधुनिक ऑडिटोरियम और 100 सीटर सेंट्रल हॉल बनाया गया है। भवन की वास्तुकला आधुनिकता और पारंपरिक शैलियों का उत्कृष्ट मेल है।

तीन करोड़ जनता की आकांक्षाओं का प्रतीक

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की संस्कृति और शिल्प से सजे-संवरे इस नए विधानसभा भवन में राज्य के तीन करोड़ नागरिकों की उम्मीदें, आकांक्षाएं और आत्मगौरव साकार होता दिखेगा। यह भवन न केवल लोकतांत्रिक व्यवस्था का, बल्कि छत्तीसगढ़ की पहचान, प्रगति और परंपरा का प्रतीक भी बनेगा।

यह भी पढ़ें:  Telangana Cabinet Expansion: पूर्व भारतीय कप्तान ने ली मंत्री पद की शपथ, अल्लाह का नाम लेकर कहा- मैं मोहम्मद…

यह भी पढ़ें: CG News: गुरु घासीदास पर अभद्र टिप्पणी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, शराब के नशे में दे रहा था गाली, सतनामी समाज के लोगों ने की थी गिरफ्तारी की मांग

यह भी पढ़ें: Raigarh News: राम मंदिर में तोड़फोड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार, बताया क्यों दिया था घटना को अंजाम 


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.