Reported By: dhiraj dubay
,Transporter Rohit Jaiswal Murder Case/ Image Credit: IBC24 X Handle
कोरबा: Transporter Rohit Jaiswal Murder Case: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के पाली विकासखंड अंतर्गत संचालित एसईसीएल की कोरबा परियोजना क्षेत्र के सरायपाली बुड़बुड़ खदान में लंबे समय से चली आ रही कोयला के वर्चस्व की लड़ाई में आखिरकार एक ट्रांसपोर्टर रोहित जायसवाल की जान चली गई। शुक्रवार की रात 10 बजे बड़े गैंगवार में ट्रांसपोर्टर रोहित जायसवाल को मौत के घाट उतार दिया गया।
Transporter Rohit Jaiswal Murder Case: वहीं, अब इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया हैं। पुलिस ने रोहित जायसवाल की हत्या करने वाले तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए लोगों में भाजपा मंडल अध्यक्ष रोशन सिंह ठाकुर उसका भाई और भांजा शामिल है। पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में पुलिस को बड़ी जानकारी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि, इस मामले में पुलिस ने 16 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
कोरबा से इस वक्त की बड़ी खबर
https://t.co/jDCB3ezgQi— IBC24 News (@IBC24News) March 29, 2025
Transporter Rohit Jaiswal Murder Case: बताया गया कि, एमटीसी कंपनी ग्रुप के रोहित जायसवाल व अन्य लोगों के साथ दूसरे ग्रुप के लोगों का पहले लोडिंग को लेकर सरायपाली परियोजना के गेट पर विवाद हुआ और विवाद इतना बढ़ा कि आपस में जमकर मारपीट हो गई। इस गैंगवार के दौरान हथियार के रूप में कत्ता, तलवार और बंदूक का इस्तेमाल करने की भी बातें सामने आई। रोहित जायसवाल के सीने पर चाकूनुमा हथियार के साथ-साथ बंदूक से गोली मारने की भी बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि इस गैंगवार में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जिनमें से दो को अस्पताल पहुंचाया जा सका और इसमें से रोहित जायसवाल की मौत हो गई जबकि घटनास्थल से तीन लोग कथित तौर पर लापता बताए जा रहे हैं।