Chhattisgarh ki Baat. Image Souorce- IBC24
रायपुरः Chhattisgarh ki Baat अपने दिग्गज नेता की तारीफ करना किसी भी दल के नेता के लिए एक आम बात है। उस पर से अगर बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हो तो बीजेपी उन्हें इतिहास रचने वाले सबसे बड़े वैश्विक लीडर के तौर पर देखती है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री इस वक्त दिल्ली में हैं। शनिवार को नीति आयोग की बैठक में CM साय, PM मोदी से मिले और कल प्रधानमंत्री के साथ NDA शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उप-मुख्यमंत्रियों की मीटिंग होने वाली है। मीटिंग से पहले प्रदेश के डिप्टी CM विजय शर्मा ने प्रधानमंत्री की तारीफ में एक बयान दिया जिसपर विपक्ष ने तंज कसकर बहस का नया मोर्चा खोल दिया। दिन भर सोशल मीडिया पर इसे लेकर पक्ष-विपक्ष के बयान आते रहे। उन्होंने ये कहा कि पीएम का हर काम कल्पना में ही होता है। बयान एक है, लेकिन मायने अनेक। जाहिर तौर पर कांग्रेस ने इसका वो अर्थ निकला, जो उसकी पॉलिटिक्स को सूट करता है, पर इसे लेकर जो राजनीति हो रही है…आखिर उसका फायदा किसको होने वाला है? क्योंकि पब्लिक को सब पता है कि वो जानती है इस नूराकुश्ती का अर्थ क्या है?
Read More : Nautapa Upay 2025: कल से शुरू हो रहे हैं नौतपा, नौ दिनों तक इन बातों का रखें ध्यान
Chhattisgarh ki Baat छत्तीसगढ़ के डिप्टी CM विजय शर्मा का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यूं तारीफ करना विपक्ष को रास नहीं आ रहा है। दरअसल, दिल्ली में पीएम मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मिले। 25 मई, रविवार को प्रधानमंत्री मोदी NDA शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उप-उपमुख्यमंत्रियों की बैठक लेने वाले हैं। प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा का ये बयान, पीएम मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की हुई बैठक को लेकर था। विजय शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनकर लगता है, मानो कोई कल्पनालोक से बोल रहा हो। शर्मा के बयान पर विपक्ष ने व्यंग्त्मक सहमति जताई। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने शर्मा के बयान को सोशल मीडिया पर शेयर कर तंज कसा, जबकि पूर्व PCCअध्यक्ष धनेंद्र साहू ने कहा कि डिप्टी सीएम सही ही कह रहे हैं। पीएम मोदी की बातें कल्पनालोक में विचरण करने जैसी ही होती हैं।
वहीं, बयान पर सियासी बहस से इतर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री से सार्थक संवाद का जिक्र किया। साय ने कहा कि मुलाकात में राज्यों में हो रहे नवाचार, और आगामी विकास कार्यों के रोडमैप पर डिटेल में बातचीत हुई है। कुल मिलाकर प्रदेश के डिप्पी CM का अपने शीर्ष नेता की तारीफ करना कग्रेस को रास नहीं आया। कांग्रेस ने मोदी की तारीफ पर कटाक्ष करते हुए प्रधानमंत्री के पिछले कुछ बयानों को जोड़कर उन्हें वास्तविकता से दूर नेता बताने की कोशिश की, जिसका बीजेपी ने कड़ा विरोध किया। पहले भी कांग्रेस ने प्रधानमंत्री के ग्लोबल नेता होने के बीजेपी के दावे पर कटाक्ष किया है। सवाल ये है कि क्या मोदी की तारीफ पर कसे तंज पर छिड़ी बहस यहीं थमेगी या कल्पना से परे जाती दिखाई देगी?