announcement of 3 new awards in MP : भोपाल। मध्यप्रदेश में तीन नए पुरस्कारों की घोषणा के बाद अवार्ड पॉलिटिक्स शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तीन नए पुरस्कार देने का ऐलान किया है। इस पर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ः कॉलेज की फेयरवेल पार्टी में खूनी खेल, साथियों ने छात्र पर किया चाकू से हमला
पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने कहा कि मुद्दों से भटकी सरकार सिर्फ लोगों का ध्यान भटकाने का काम कर रही है। नए अवार्ड पर सवाल खड़े करते हुए उन्होंने कहा कि लोगों को लूटने के बाद भिखारी बनाकर अवार्ड देने से आखिर क्या हासिल होगा। सरकार को महंगाई, बेरोगजारी, पेट्रोलियम और रसोई गैस के दाम पर कम नहीं कर पा रही है।
यह भी पढ़ें: बिलासपुर एयरपोर्ट पर जल्द शुरू होगी विमानों की नाइट लैंडिंग, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने सौंपी रिपोर्ट
प्रदेश सरकार लोगों को हर तरीके से राहत देने में नाकाम रही है। उन्होंने दावा भी किया कि ऐसे कई लोग हैं जिन्हें पुरस्कार तो मिला लेकिन परिवार का घर तक चलाना मुश्किल हो रहा है। बेरोगजारी की मार पुरस्कार प्राप्त परिवार झेल रहे हैं।
यह भी पढ़ें: अब और आगे नहीं बढ़ेगी धान खरीदी की तारीख, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने किया ऐलान
बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश रत्न, मध्यप्रदेश गौरव और मध्यप्रदेश श्री पुरस्कार देने की घोषणा की। ये पुरस्कार इसी साल नवंबर माह में दिए जाएंगे। नए पुरस्कार कला, संस्कृति, साहित्य, विज्ञान, चिकित्सा, शिक्षा आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: नाम तो बदल जाएगा.. क्या अतीत भी मिट जाएगा? मध्यप्रदेश में शहरों के नाम बदलने पर सियासी संग्राम!