पूरी तरह से स्वस्थ हुए राहुल साहू, कल अपोलो अस्पताल से होगा डिस्चार्ज

गहरे गड्ढे में संघर्ष करने वाला बहादुर राहुल साहू अब पूरी तरह से स्वस्थ हो चुका है। कल राहुल को अपोलो से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।

  •  
  • Publish Date - June 24, 2022 / 07:27 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

बिलासपुर: Rahul trapped in borewell recovered: जांजगीर-चांपा जिले के मालखरौदा ब्लाक के ग्राम पिहरीद में 105 घंटे बोरवेल के गहरे गड्ढे में संघर्ष करने वाला बहादुर राहुल साहू अब पूरी तरह से स्वस्थ हो चुका है। कल राहुल को अपोलो से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: प्यार में फंसाकर अमीरों को फ्लैट पर बुलाती थी हनीप्रीत, फिर शुरू होता था ये गंदा खेल, ऐसे हुआ खुलासा 

Rahul trapped in borewell recovered: बीते 10 दिनों से अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ, फिजियोथैरेपी की टीम और डॉक्टर लगातार राहुल साहू के उपचार में लगे हुए थे। जिसके कारण तेजी से राहुल के स्वास्थ्य में सुधार हुआ और अब राहुल खुद अपने पैरों पर खड़ा होकर चलने लगा है।

यह भी पढ़ें: बच्चे को डंसने के बाद कैसे मर गया विषैला कोबरा? सामने आ रही हैरान करने वाली बातें 

Rahul trapped in borewell recovered: एक्सरसाइज को इंजॉय करते हुए राहुल हॉस्पिटल स्टाफ के साथ मस्ती भी कर रहा है। बिलासपुर रेंज आईजी रतनलाल डांगी भी आज राहुल की सेहत जानने अपोलो पहुंचे और डॉक्टरों व परिजनों से चर्चा कर उसकी सेहत का हालचाल जाना। आईजी ने जीवटता और साहस का दूसरा नाम राहुल को बताया।