Raigarh Today News: रायगढ़ में दो महिलाओं की दर्दनाक मौत.. एक लाश की अब तक नहीं हो पाई है शिनाख्त, जानें इन मौतों की वजह

जमीन पर सो रही महिला को विषैले सांप ने डस लिया। पीड़िता को सही समय पर इलाज नहीं मिल पाया नतीजतन उसकी भी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।

  •  
  • Publish Date - July 25, 2025 / 08:53 AM IST,
    Updated On - July 25, 2025 / 08:53 AM IST

Chhattisgarh Raigarh Today News || Image- IBC24 News FILE

HIGHLIGHTS
  • रायगढ़ रेलवे स्टेशन पर महिला की ट्रेन से मौत
  • पाली गांव में सांप के काटने से महिला की मौत
  • पुलिस ने शव जब्त कर शुरू की जांच प्रक्रिया

Chhattisgarh Raigarh Today News: रायगढ़: छत्तीगसढ़ के औद्योगिक जिला रायगढ़ में दो-दो मौत के मामले सामने आये है। दोनों ही प्रकरणों में मरने वालों में महिलाएं शामिल है। पहला मामला रायगढ़ रेलवे स्टेशन का है। यहां ट्रेन की चपेट में आकर एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई है। आम यात्रियों ने इसकी सूचना राजकीय रेलवे पुलिस को दी। पुलिस ने शव को जब्त कर लिया है। मृत महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है। रेलवे पुलिस मृतिका की पहचान कार्रवाई में जुट गई है।

READ MORE: Ambikapur Crime News: ऑनलाइन सट्टा कारोबार के 2 मास्टरमाइंड गिरफ्तार, 60 म्युल अकाउंट खुलवाकर किया करोड़ों का लेनदेन 

Chhattisgarh Raigarh Today News: इसी तरह दूसरा प्रकरण रायगढ़ जिले के ही छल थाना क्षेत्र के पाली गाँव का है। यहां जमीन पर सो रही महिला को विषैले सांप ने डस लिया। पीड़िता को सही समय पर इलाज नहीं मिल पाया नतीजतन उसकी भी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। पंचनामा और पोस्टमार्टम कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है।