Publish Date - August 4, 2025 / 11:42 PM IST,
Updated On - August 5, 2025 / 12:09 AM IST
HIGHLIGHTS
नाली निर्माण में लोहे और कंक्रीट का उपयोग नहीं किया गया, केवल दिखावटी सीमेंट पोताई की गई।
शौचालय की ऊंचाई इतनी कम कि व्यक्ति का अंदर जाना भी मुश्किल।
जोन आयुक्त ने जांच के बाद ठेकेदार व अधिकारियों पर कार्रवाई की बात कही।
रायपुर: Raipur News: लाख दावों के बाद भी सरकारी कामों में भष्ट्राचार थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब राजधानी रायपुर के जोन 3 के अंतर्गत हुए निर्माण कार्य में बड़ा भष्ट्राचार उजागर हुआ है। यहां के पंडरी इलाके में स्थित हमर क्लीनिक के पास श्मशान घाट के बाहर नाली और शौचालय में धांधली की गई है। ठेकेदार के साथ-साथ जोन अधिकारियों ने जमकर लापरवाही बरती है। नाली निर्माण के नाम पर दोनों तरह छोटी दीवारे उठा दी गई, लेकिन स्लोप का बिलकुल भी ध्यान नहीं रखा गया है। एक ओर से नाली बंद है। शुरुआत में गहराई लगभग 9 इंच है तो बीच में 4 इंच के लगभग है। इसके बाद फिर लगभग 15 फीट बाद नाली की गहराई बढ़कर 9 इंच तक हो जाती है। यानी बीच में टापू जैसी स्थिति बन रही है। स्लैब में लोहा नहीं डाला गया है। नाली में कांक्रीट फ्लोरिंग नहीं की गई है।
Raipur News: वहीं ठेकेदार ने शौचालय के नाम पर सिर्फ चबूतरे के ऊपर ऊंचा कमरा बना दिया था, जिसकी ऊंचाई महज चार फीट थी। किसी का अंदर जाना मुश्किल था। चोरी पकड़ी गई तो ऊंचाई बढ़ाई लेकिन अब भी स्लैब साढ़े पांच फीट ही है। बगल में बने बाथरूम में भी छत ढलाई की बजाए पुराना टीन शेड लगा दिया गया है। नाली की दीवारों को मजबूत दिखाने सीमेंट घोल से पोत दिया गया है। वहीं मामले में जोन आयुक्त ने जांच के बाद ठेकेदार और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की बात कही है।