12 Jyotirlingas in this temple
सुप्रिया पाण्डे, रायपुर:
12 Jyotirlingas in this temple छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भगवान भोलेनाथ के अनेक ऐतिहासिक मंदिर हैं, जहां सावन के महीने में जलाभिषेक करने भक्तों का हुजूम उमड़ता है। इनमें से एक शिव मंदिर ऐसा है, जहां एकसाथ 12 ज्योतिर्लिंगों का प्रतिरूप स्थापित किया गया है। श्रद्धालु 12 ज्योतिर्लिंगों पर जल अर्पित करके मनोकामना करते हैं। विगत कुछ सालों पहले टाटीबंध क्षेत्र में एम्स हॉस्पिटल के ठीक सामने स्थित वेद पुरीश्वर महादेव मंदिर की ख्याति दूर-दूर तक फैल चुकी है। देश के अलग-अलग शहरों में प्रतिष्ठापित भोलेनाथ के 12 ज्योतिर्लिंग की प्रतिमूर्ति इस मंदिर में स्थापित की गई है।
एक ही मंदिर में सभी 12 ज्योतिर्लिग के दर्शन करने दूर-दूर से शिवभक्त पहुंचते हैं। सावन में सोमवार को यहां देर रात तक शिवभक्तों की लाइन लगी रहती है। सभी शिवलिंग का निर्माण अलग-अलग धातुओं से किया गया है। तांबा, पीतल, पत्थर, संगमरमर और सीमेंट से शिवलिंग बनाकर प्रतिष्ठापित किया गया है। इस मंदिर में श्रद्धालु संतान प्राप्ति की कामना लेकर आते हैं।
12 Jyotirlingas in this temple ऐसी मान्यता है कि 16 सोमवार इस शिवलिंग के दर्शन करने से कामना पूरी होती है. श्री मल्लिकार्जुनम, श्री वैद्यनाथम, श्रीकेदारनाथम, श्रीसोमनाथम, श्रीभीमशंकरम, श्रीनागेश्वरम, श्रीविश्वेश्वरम, श्रीत्रयंबकेश्वरम, श्रीरामेश्वरम, श्रीघृष्णेश्वरम, श्रीओंकारेश्वरम, श्रीमहाकालेश्वरम शिवलिंग के दर्शन भक्तों को यहां पर होते हैं। वेद पुरीश्वर महादेव का मंदिर मुख्य रूप से राधा-कृष्ण मंदिर परिसर में बनाया गया है। 20 साल पुराने मंदिर का जीर्णोद्धार 31 जनवरी 2013 को किया गया था। पहले सिर्फ भूतल पर ही मंदिर था। इसके पश्चात शिव मंदिर को प्रथम तल पर स्थानंतरित किया गया।