Ajay Chandrakar: ‘आपके मन में छत्तीसगढ़ के लिए कुछ करने की आग थी, पर बदनामी…’, अजय चंद्राकर ने विधानसभा में इस नेता के लिए कह दी ये बड़ी बात

Ajay Chandrakar: 'आपके मन में छत्तीसगढ़ के लिए कुछ करने की आग थी, पर बदनामी..., अजय चंद्राकर ने विधानसभा में इस नेता के लिए कह दी ये बड़ी बात

  •  
  • Publish Date - November 18, 2025 / 02:06 PM IST,
    Updated On - November 18, 2025 / 02:10 PM IST

Ajay Chandrakar/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • अच्छे इरादों के बावजूद योजनाएं फेल,
  • भूपेश बघेल के इरादों पर चंद्राकर की टिप्पणी
  • आपके मन में आग थी, पर योजनाएं नाकाम

रायपुर: Ajay Chandrakar:  छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्रवाई जारी रही। इस दौरान BJP विधायक अजय चंद्राकर ने संसदीय यात्रा और सदन की कार्यवाही पर चर्चा की शुरुआत की। उन्होंने सदन की अवधि कम होने पर चिंता जताई और दोनों भाजपा और कांग्रेस सरकारों के कार्यकाल को याद किया।

भूपेश बघेल के इरादों पर अजय चंद्राकर की टिप्पणी (CG Political News)

अजय चंद्राकर ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लेकर कहा कि उनके मन में छत्तीसगढ़ के लिए कुछ करने की आग थी लेकिन कई योजनाओं को बजट और संसदीय स्वीकृति नहीं मिली। उन्होंने कहा कि कई अच्छी योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गईं और बदनामी सरकार के हिस्से आई लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश में आग जरूर है।

Ajay Chandrakar:  बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का एक दीनी विशेष सत्र आयोजित किया गया जिसकी शुरुआत राष्ट्रगीत और राज्यगीत के साथ हुई। यह सत्र मौजूदा विधानसभा परिसर का विदाई सत्र भी है।

यह भी पढ़ें

"Chhattisgarh Vidhan Sabha Special Session" क्यों आयोजित किया गया?

छत्तीसगढ़ विधानसभा का यह विशेष सत्र मौजूदा विधानसभा परिसर का विदाई सत्र था और इसकी शुरुआत राष्ट्रगीत और राज्यगीत के साथ हुई।

अजय चंद्राकर ने सत्र में क्या मुद्दा उठाया?

अजय चंद्राकर ने सदन की अवधि कम होने पर चिंता जताई और संसदीय यात्रा और दोनों भाजपा तथा कांग्रेस सरकारों के कार्यकाल की तुलना की।

अजय चंद्राकर ने भूपेश बघेल के बारे में क्या कहा?

उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मन में छत्तीसगढ़ के लिए कुछ करने की आग थी, लेकिन कई योजनाएं बजट और संसदीय स्वीकृति न मिलने और भ्रष्टाचार की वजह से पूरी नहीं हो सकीं।