Bhupesh Baghel’s son Arrested: पूर्व सीएम भूपेश बघेल का बेटा चैतन्य बघेल गिरफ्तार, स्पेशल कोर्ट में किया जा सकता है पेश, इस मामले को लेकर ईडी ने दबोचा

Bhupesh Baghel's son Arrested: पूर्व सीएम भूपेश बघेल का बेटा चैतन्य बघेल गिरफ्तार, स्पेशल कोर्ट में किया जा सकता है पेश, इस मामले को लेकर ईडी ने दबोचा

  •  
  • Publish Date - July 18, 2025 / 01:29 PM IST,
    Updated On - July 18, 2025 / 01:29 PM IST

Bhupesh Baghel's son Arrested: पूर्व सीएम भूपेश बघेल का बेटा चैतन्य बघेल गिरफ्तार / Image Source: IBC24 Customized

HIGHLIGHTS
  • चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी
  • रायपुर कोर्ट में पेशी की तैयारी
  • भूपेश बघेल बोले- “जन्मदिन का तोहफ़ा

रायपुर: Bhupesh Baghel’s son Arrested छत्तीसगढ़ में आज मानसून सत्र के दौरान सदन से ज्यादा हंगामा भूपेश बघेल के आवास पर देखने को मिला, जब ईडी की टीम ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय ने राज्य में कथित करोड़ों रुपये के शराब घोटाले की चल रही जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया है। बता दें कि इससे पहले ये जानकारी आई थी कि चैतन्य बघेल को ईडी ने हिरासत में लिया था।

Read More: CG Vidhan Sabha News: बेनतीजा रहेगा विधानसभा सत्र का आखिरी दिन!. ED की छापेमारी पर नेता प्रतिपक्ष का हमला, “भारत में नरेंद्र तंत्र चल रहा है”..

Bhupesh Baghel’s son Arrested न्यूज एजेंसी ANI ने अधिकारियों से मिली जानकारी के आधार पर बताया कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों ने बताया कि चैतन्य को कथित शराब घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया गया है। वहीं, गिरफ्तारी के बाद चैतन्य बघेल को रायपुर स्पेशल कोर्ट में पेश किया जा सकता है, साथ ही कस्टोडियल रिमांड की मांग की जा सकती है। फिलहाल ईडी दफ्तर के बार सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

बता दें कि कथित शराब घोटाला मामले में पहले ही छत्तीसगढ़ के पूर्व आबाकारी मंत्री कवासी लखमा की गिरफ्तारी हो चुकी है और वो फिलहाल जेल में हैं। लखमा के खिलाफ एक्शन को लेकर निदेशालय की ओर से कहा गया था कि जांच में पहले पता चला कि अनवर ढेबर, अनिल टुटेजा और अन्य लोगों का शराब सिंडिकेट छत्तीसगढ़ राज्य में काम कर रहा था। इस घोटाले की रकम 2100 करोड़ रुपए से ज्यादा है।

Read More: Jio Finance Share Price: इस कंपनी के शेयर रखने वालों की बल्ले-बल्ले! बड़ी खबर ने बढ़ाई उम्मीदें, क्या आप हैं तैयार? – NSE:JIOFIN, BSE:543940 

गौरतलब है कि आज भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल का जन्मदिन है और आज ही ईडी की छापेमार कार्रवाई को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। भूपेश बघेल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है कि ”जन्मदिन का जैसा तोहफ़ा मोदी और शाह जी देते हैं वैसा दुनिया के किसी लोकतंत्र में और कोई नहीं दे सकता। मेरे जन्मदिन पर दोनों परम आदरणीय नेताओं ने मेरे सलाहकार और दो ओएसडी के घरों पर ईडी भेजी थी। और अब मेरे बेटे चैतन्य के जन्मदिन पर मेरे घर पर ईडी की टीम छापामारी कर रही है। इन तोहफ़ों का धन्यवाद। ताउम्र याद रहेगा।

 

चैतन्य बघेल को क्यों गिरफ्तार किया गया है?

उन्हें छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में संलिप्तता के आरोप में ईडी ने गिरफ्तार किया है।

क्या चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी पहले से तय थी?

पहले उन्हें हिरासत में लिया गया था, लेकिन जांच के बाद ईडी ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

शराब घोटाले में कुल कितनी रकम का घपला बताया जा रहा है?

इस घोटाले की अनुमानित राशि 2100 करोड़ रुपये से अधिक बताई गई है।

क्या इससे पहले भी कोई नेता इस मामले में गिरफ्तार हुआ है?

हां, पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को पहले ही इसी केस में गिरफ्तार किया जा चुका है।

भूपेश बघेल का इस कार्रवाई पर क्या कहना है?

उन्होंने केंद्र सरकार पर राजनीतिक प्रतिशोध का आरोप लगाते हुए कहा कि यह जन्मदिन का तोहफा है।