Home » Chhattisgarh » Bulldozer Action in Raipur: Bulldozers ran on encroachment in the capital, carts and stalls were broken, poor shopkeepers said - action was taken without notice
Bulldozer Action in Raipur: राजधानी में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, ठेले-गुमटियां तोड़ीं, गरीब दुकानदार बोले- बिना नोटिस चली कार्रवाई
राजधानी में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, ठेले-गुमटियां तोड़ीं, गरीब दुकानदार बोले...Bulldozer Action in Raipur: Bulldozers ran on encroachment
Publish Date - June 15, 2025 / 05:29 PM IST,
Updated On - June 15, 2025 / 05:29 PM IST
Bulldozer Action in Raipur | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
रायपुर में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर!
सड्डू क्षेत्र में 15 से अधिक ठेले-गुमटियां हटाईं,
दुकानदार बोले- बिना नोटिस उजाड़ा रोजगार,
रायपुर: Bulldozer Action in Raipur: रायपुर नगर निगम द्वारा लगातार अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। हाल ही में निगम ने शहर के कई हिस्सों से अवैध रूप से बनी दुकानों, ठेले-गुमटियों और अन्य अतिक्रमणों को हटाया साथ ही सड़कों पर यातायात बाधित करने वाले सामानों को भी जब्त किया है।
Bulldozer Action in Raipur: इसी कड़ी में आज सुबह नगर निगम की टीम राजधानी के सड्डू क्षेत्र में पहुंची और सड़क किनारे लगी लगभग 15 से 20 ठेले-गुमटियों पर बुलडोजर करवाई की गई और कई ठेले गुमटियों को जब्त भी किया गया।कब्जेधारियों का कहना है कि बिना किसी नोटिस के यह कार्यवाईं की गई है जिससे गरीब के जेब पर इसका सीधा असर पड़ेगा। यहां सालों से दुकानें लगाई जा रही है लेकिन कार्यवाई से पहले निगम द्वारा कभी नोटिस नहीं दिया जाता। इन छोटी दुकानों के सहारे ही हमारा घर चलता है।
Bulldozer Action in Raipur: कार्रवाई में ना केवल दुकानें हटाई गई बल्कि बुल्डोजर से उसे पूरे तरीके से तोड़ दिया गया है। ठेलों और गुमटियों की स्थिति ऐसी तक नहीं बची की उन्हें दोबारा किसी अन्य जगह पर लगाया जा सके। उन्होंने प्रशासन से ठेले लगाने के लिए कोई निर्धारित जगह दिए जाने की मांग की है। वही कार्यवाई करने पहुंचे अधिकारियों का कहना है कि इन अस्थाई दुकानों के आसपास शाम होते ही असामाजिक तत्वों का डेरा लग जाता है साथ ही इससे यातायात भी बाधित होता है जिसके चलते आज निगम द्वारा मौखिक आदेश पर यह कर्यावाई की गई है।
"रायपुर अतिक्रमण हटाओ अभियान" के तहत किन इलाकों में कार्रवाई हुई?
इस विशेष मामले में सड्डू क्षेत्र में कार्रवाई की गई है, जहां 15 से अधिक ठेले-गुमटियां हटाई गईं।
क्या "अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई" से पहले दुकानदारों को नोटिस दिया गया था?
नहीं, स्थानीय दुकानदारों का दावा है कि उन्हें कोई लिखित नोटिस नहीं मिला, जबकि प्रशासन का कहना है कि यह कार्रवाई मौखिक निर्देश के तहत की गई।
"अतिक्रमण हटाओ अभियान" का उद्देश्य क्या है?
इसका उद्देश्य सार्वजनिक स्थानों को अतिक्रमण मुक्त करना, यातायात व्यवस्था सुधारना और असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगाना है।
क्या "ठेले-गुमटी" लगाने वालों के लिए वैकल्पिक स्थान की व्यवस्था की गई है?
फिलहाल ऐसी कोई वैकल्पिक जगह तय नहीं की गई है, लेकिन प्रभावित दुकानदारों ने प्रशासन से मांग की है कि उन्हें दुकान लगाने के लिए कोई निश्चित स्थान दिया जाए।
"बिना नोटिस अतिक्रमण कार्रवाई" क्या वैध है?
सामान्यतः अतिक्रमण हटाने से पहले नोटिस देना जरूरी होता है, लेकिन कुछ मामलों में यदि यातायात या कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ रही हो, तो मौखिक आदेश पर भी कार्रवाई की जा सकती है।