Home » Chhattisgarh » CG Dhan Kharidi 2025-26: Govt Order to Fire Samiti Prabandhak due to Refused Paddy Procurement in Chhattisgarh
CG Dhan Kharidi 2025-26: धान खरीदी के बीच समिति प्रबंधकों को सरकार ने नौकरी से निकाला, तीन अन्य कर्मचारियों पर भी मामला दर्ज, जानिए क्यों लिया ऐसा एक्शन
CG Dhan Kharidi 2025-26: धान खरीदी के बीच समिति प्रबंधकों को सरकार ने नौकरी से निकाला, तीन अन्य कर्मचारियों पर भी मामला दर्ज, जानिए क्यों लिया ऐसा एक्शन
Publish Date - November 18, 2025 / 08:59 AM IST,
Updated On - November 18, 2025 / 09:06 AM IST
CG Dhan Kharidi 2025-26: धान खरीदी के बाद समिति प्रबंधकों को सरकार ने नौकरी से निकाला, तीन अन्य कर्मचारियों पर भी मामला दर्ज / Image: CG DPR
HIGHLIGHTS
13 सहकारी समिति कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया
तीन अन्य कर्मचारियों के खिलाफ FIR
कार्रवाई 'अति आवश्यक सेवा अनुरक्षण क़ानून' के तहत की जा रही
रायपुर:CG Dhan Kharidi 2025-26 सहकारी समिति के हड़ताली कर्मचारियों के विरुद्ध प्रशासन के द्वारा सख्त कार्रवाई शुरू कर दी गई है। धान खरीदी कार्य से इंकार करने वाले कर्मचारियों पर अति आवश्यक सेवा अनुरक्षण क़ानून के तहत कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आज प्रभारी प्रबंधक सहित 13 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है तथा 3 कर्मचारियों के विरुद्ध एफआईआर प्रस्तावित है।
CG Dhan Kharidi 2025-26 जिला खाद्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार सिमगा समिति प्रबंधक मंजुला शर्मा, खोखली समिति प्रबंधक राकेश कुमार टंडन, धुर्रा बांधा समिति प्रबधक मूलचंद वर्मा,रोहांसी समिति प्रबंधक धर्मेन्द्र साहु, समिति प्रबंधक तिल्दा रामकुमार साहु को बर्खास्त किया गया है। इसी तरह कसडोल विकासखंड के समिति गिरौद के विक्रेता नन्द कुमार पटेल, हसुआ के विक्रेता गोकुल प्रसाद साहु, थरगांव के विक्रेता ललित साहू, कटगी के विक्रेता रामस्वरूप यादव,चिखली के विक्रेता खेलसिंग कैवर्त्य कोसमसरा के विक्रेता अमित साहू, सरखोर के विक्रेता भीम साहु, लवन के विक्रेता रविकमल को बर्खास्त किया गया है।
वहीं, विकासखंड पलारी अंतर्गत समिति कोनारी के प्रभारी प्रबंधक राजेंद्र चंद्राकर, समिति रोहरा के कम्प्यूटर ऑपरेटर बीरेंद्र साहु एवं समिति रिसदा के विक्रेता टीका राम वर्मा के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने शाखा प्रबंधक को पत्र जारी किया गया है।