CG Dhan Kharidi 2025-26: धान खरीदी के बीच समिति प्रबंधकों को सरकार ने नौकरी से निकाला, तीन अन्य कर्मचारियों पर भी मामला दर्ज, जानिए क्यों लिया ऐसा एक्शन

CG Dhan Kharidi 2025-26: धान खरीदी के बीच समिति प्रबंधकों को सरकार ने नौकरी से निकाला, तीन अन्य कर्मचारियों पर भी मामला दर्ज, जानिए क्यों लिया ऐसा एक्शन

  •  
  • Publish Date - November 18, 2025 / 08:59 AM IST,
    Updated On - November 18, 2025 / 09:06 AM IST

CG Dhan Kharidi 2025-26: धान खरीदी के बाद समिति प्रबंधकों को सरकार ने नौकरी से निकाला, तीन अन्य कर्मचारियों पर भी मामला दर्ज / Image: CG DPR

HIGHLIGHTS
  • 13 सहकारी समिति कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया
  • तीन अन्य कर्मचारियों के खिलाफ FIR
  • कार्रवाई 'अति आवश्यक सेवा अनुरक्षण क़ानून' के तहत की जा रही

रायपुर: CG Dhan Kharidi 2025-26 सहकारी समिति के हड़ताली कर्मचारियों के विरुद्ध प्रशासन के द्वारा सख्त कार्रवाई शुरू कर दी गई है। धान खरीदी कार्य से इंकार करने वाले कर्मचारियों पर अति आवश्यक सेवा अनुरक्षण क़ानून के तहत कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आज प्रभारी प्रबंधक सहित 13 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है तथा 3 कर्मचारियों के विरुद्ध एफआईआर प्रस्तावित है।

CG Dhan Kharidi 2025-26 जिला खाद्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार सिमगा समिति प्रबंधक मंजुला शर्मा, खोखली समिति प्रबंधक राकेश कुमार टंडन, धुर्रा बांधा समिति प्रबधक मूलचंद वर्मा,रोहांसी समिति प्रबंधक धर्मेन्द्र साहु, समिति प्रबंधक तिल्दा रामकुमार साहु को बर्खास्त किया गया है। इसी तरह कसडोल विकासखंड के समिति गिरौद के विक्रेता नन्द कुमार पटेल, हसुआ के विक्रेता गोकुल प्रसाद साहु, थरगांव के विक्रेता ललित साहू, कटगी के विक्रेता रामस्वरूप यादव,चिखली के विक्रेता खेलसिंग कैवर्त्य कोसमसरा के विक्रेता अमित साहू, सरखोर के विक्रेता भीम साहु, लवन के विक्रेता रविकमल को बर्खास्त किया गया है।

वहीं, विकासखंड पलारी अंतर्गत समिति कोनारी के प्रभारी प्रबंधक राजेंद्र चंद्राकर, समिति रोहरा के कम्प्यूटर ऑपरेटर बीरेंद्र साहु एवं समिति रिसदा के विक्रेता टीका राम वर्मा के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने शाखा प्रबंधक को पत्र जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें

Petrol Diesel Price 18 November 2025: सीधे 5 रुपए सस्ता हुआ पेट्रोल, डीजल के रेट में भी बड़ा बदलाव, बाइक-कार वालों के अच्छे दिन की हो गई शुरुआत

Prashant Kishor Press Conference: ‘JDU की 25 सीटें भी आई तो छोड़ दूंगा राजनीति’.. ऐसा दावा करने वाले प्रशांत किशोर आज करेंगे मीडिया का सामना.. खुद के 98% उम्मीदवारों की जमानत जब्त

सहकारी समिति के कर्मचारियों पर यह सख्त कार्रवाई क्यों की गई है?

सहकारी समिति के कर्मचारियों पर यह कार्रवाई धान खरीदी कार्य से इनकार करके हड़ताल करने के कारण की गई है।

धान खरीदी से इनकार करने वाले कुल कितने कर्मचारियों को बर्खास्त किया गया है?

धान खरीदी से इनकार करने वाले कुल 13 कर्मचारियों (प्रबंधक और विक्रेता) को बर्खास्त किया गया है।

बर्खास्तगी की यह कार्रवाई किस कानून के तहत की जा रही है?

बर्खास्तगी की यह कार्रवाई 'अति आवश्यक सेवा अनुरक्षण क़ानून' के तहत की जा रही है।

विकासखंड पलारी के कितने कर्मचारियों के खिलाफ FIR दर्ज करने की तैयारी है?

विकासखंड पलारी के अंतर्गत तीन कर्मचारियों (एक प्रबंधक, एक ऑपरेटर और एक विक्रेता) के खिलाफ FIR दर्ज करने की तैयारी है।

सिमगा समिति की प्रबंधक का नाम क्या है जिन्हें बर्खास्त किया गया है?

सिमगा समिति की प्रबंधक का नाम मंजुला शर्मा है जिन्हें बर्खास्त किया गया है।