Reported By: Tehseen Zaidi
,CG Liquor Scam Case/Image Source: IBC24
रायपुर: CG Liquor Scam Case: छत्तीसगढ़ के आबकारी घोटाले में नामजद दो अभियुक्त चैतन्य बघेल और कवासी लखमा की याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। जस्टिस सूर्यकांत और जॉय माला बागची की खंडपीठ ने दोनों पक्षों की दलीलों को सुना।
सुनवाई के दौरान कवासी लखमा और चैतन्य बघेल के वकीलों ने बहस की, जिसके बाद कोर्ट ने जांच एजेंसियों के द्वारा मांगे गए शपथ पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। कवासी लखमा की जमानत याचिका पर EOW की जांच चल रही होने के कारण सुप्रीम कोर्ट ने आपत्ति जताई। कवासी की जमानत मामले की अगली सुनवाई 10 दिसंबर को होगी।
CG Liquor Scam Case: वहीं चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी को अवैध घोषित करने की याचिका पर सुनवाई का समय समाप्त होने के कारण अगली तारीख 2 दिसंबर तय की गई है। इस मामले में कोर्ट ने स्पष्ट किया कि जांच एजेंसियों की रिपोर्ट और दस्तावेजों के आने के बाद ही आगे का फैसला लिया जाएगा।