CG News/Image Source: IBC24
रायपुर: CG News: केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज छत्तीसगढ़ के धमतरी में आयोजित किसान सम्मान निधि के कार्यक्रम में राज्य को नई ग्रामीण सड़कों की सौगात देंगे। इसके साथ ही राज्य के किसानों के खातों में बड़े पैमाने पर आर्थिक सहायता भी दी जाएगी।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ को लगभग 2,225 करोड़ रुपए की लागत से लगभग 2,500 किलोमीटर लंबी नई ग्रामीण सड़कें मिलेंगी। इन सड़कों के बन जाने से 774 नई पक्की सड़कों के माध्यम से 780 गांव जुड़ेंगे, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों की कनेक्टिविटी में सुधार होगा।
CG News: किसान सम्मान निधि के तहत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु के कोयंबटूर से देशभर के 9 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में 18,000 करोड़ रुपए की राशि जारी करेंगे। छत्तीसगढ़ के लगभग 25 लाख किसानों के खातों में 10,000 करोड़ रुपए से अधिक की राशि अंतरित की जाएगी। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज धमतरी कार्यक्रम में शामिल होंगे और किसानों को आर्थिक लाभ और राज्य की ग्रामीण सड़कों से जुड़े विकास की जानकारी देंगे।