Home » Chhattisgarh » CG News: Big relief to lakhs of pensioners of Chhattisgarh, now pension documents are available in DigiLocker with one click, Chief Minister Sai's innovative initiative successful
CG News: छत्तीसगढ़ के लाखों पेंशनरों को बड़ी राहत, अब पेंशन दस्तावेज डिजीलॉकर में एक क्लिक पर उपलब्ध, मुख्यमंत्री साय की अभिनव पहल सफल
छत्तीसगढ़ के लाखों पेंशनरों को बड़ी राहत, अब पेंशन दस्तावेज डिजीलॉकर में एक क्लिक पर उपलब्ध...CG News: Big relief to lakhs of pensioners
Publish Date - June 13, 2025 / 06:45 PM IST,
Updated On - June 13, 2025 / 06:45 PM IST
CG News | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
मुख्यमंत्री श्री साय की अभिनव पहल,
डिजीलॉकर के माध्यम से लाखों पेंशनरों को बड़ी राहत,
छत्तीसगढ़ में पेंशन दस्तावेज डिजीलॉकर से होंगे उपलब्ध,
रायपुर: CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शासकीय कार्यों में पारदर्शिता, दक्षता और डिजिटल सशक्तिकरण को प्राथमिकता देते हुए उल्लेखनीय कदम उठाया गया है। मुख्यमंत्री साय की पहल पर राज्य के वित्त विभाग एवं पेंशन संचालनालय द्वारा डिजीलॉकर प्लेटफॉर्म के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक पेंशन भुगतान आदेश (ePPO) और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों की डिजिटल उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। यह पहल राज्य सरकार के डिजिटलीकरण संकल्प की दिशा में एक ऐतिहासिक उपलब्धि मानी जा रही है।
CG News: राज्य के लगभग 3.61 लाख सरकारी कर्मचारी और 1.50 लाख पेंशनभोगी अब डिजीलॉकर के माध्यम से अपने जीपीएफ स्टेटमेंट, अंतिम भुगतान आदेश, पेंशन प्रमाण पत्र और पेंशन भुगतान आदेश जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों को कहीं से भी, कभी भी, सुरक्षित एवं प्रमाणिक रूप में प्राप्त कर सकते हैं। इस सुविधा से दस्तावेजों की फिजिकल प्रतियों पर निर्भरता समाप्त हो जाएगी और कार्यालयों के अनावश्यक चक्कर लगाने से भी राहत मिलेगी, जिससे समय और संसाधनों की बचत होगी।
CG News: मुख्यमंत्री साय ने इस अभिनव पहल के सफल क्रियान्वयन के लिए पेंशन संचालनालय की तकनीकी दक्षता, दस्तावेजों के डिजिटलीकरण में की गई मेहनत तथा डिजीलॉकर प्लेटफ़ॉर्म के साथ किए गए समन्वय की सराहना की । यह कदम न केवल प्रशासनिक व्यवस्था को अधिक सक्षम बना रहा है, बल्कि नागरिकों में विश्वास और संतोष भी बढ़ा रहा है।
CG News: यह पहल भारत सरकार के डिजिटल इंडिया मिशन की भावना के अनुरूप छत्तीसगढ़ की ओर से एक उदाहरण बनकर उभरी है। मुख्यमंत्री साय की इस पहल से पेंशनरों, कर्मचारियों और प्रशासन—तीनों को सीधा लाभ मिल रहा है।
"डिजीलॉकर" क्या है और इससे छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को कैसे लाभ मिलेगा?
"डिजीलॉकर" एक डिजिटल दस्तावेज संग्रहण सेवा है, जहाँ राज्य के सरकारी कर्मचारी और पेंशनर अब अपने पेंशन से संबंधित दस्तावेज जैसे ePPO, GPF स्टेटमेंट, पेंशन प्रमाण पत्र आदि कहीं से भी सुरक्षित रूप में डाउनलोड कर सकते हैं।
"ePPO" क्या होता है और इसे डिजीलॉकर में कैसे प्राप्त किया जा सकता है?
"ePPO" (Electronic Pension Payment Order) एक डिजिटल दस्तावेज है जो पेंशनभोगी को उनकी पेंशन स्वीकृति के प्रमाण के रूप में जारी किया जाता है। इसे डिजीलॉकर में लॉगिन कर आधार नंबर या मोबाइल नंबर से आसानी से प्राप्त किया जा सकता है।
"डिजीलॉकर" में पेंशन दस्तावेज प्राप्त करने के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत होगी?
डिजीलॉकर में रजिस्ट्रेशन के लिए केवल आधार कार्ड और मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है। एक बार लॉगिन करने पर सभी अधिकृत दस्तावेज स्वतः दिखने लगते हैं।
क्या "डिजीलॉकर" में मिले दस्तावेज सरकारी रूप से वैध माने जाएंगे?
हाँ, "डिजीलॉकर" में उपलब्ध दस्तावेज इलेक्ट्रॉनिक रूप में पूरी तरह वैध और प्रमाणिक होते हैं तथा इन्हें फिजिकल कॉपी के समान ही मान्यता प्राप्त है।
"डिजीलॉकर" सुविधा से कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को क्या प्रमुख लाभ होंगे?
इससे कार्यालय के चक्कर खत्म होंगे, समय की बचत होगी, दस्तावेज कभी भी कहीं से भी डाउनलोड किए जा सकेंगे और कागजों की हानि या फर्जीवाड़े की संभावना खत्म हो जाएगी।