CG Political News: ‘बिरनपुर को जानबूझकर दिया गया सांप्रदायिक रंग’, CBI चार्जशीट पर बोले दीपक बैज, कहा- भाजपा ने रचा था राजनीतिक ड्रामा

CG Political News: 'बिरनपुर को जानबूझकर दिया गया सांप्रदायिक रंग', CBI चार्जशीट पर बोले दीपक बैज, कहा- भाजपा ने रचा था राजनीतिक ड्रामा

CG Political News: ‘बिरनपुर को जानबूझकर दिया गया सांप्रदायिक रंग’, CBI चार्जशीट पर बोले दीपक बैज, कहा- भाजपा ने रचा था राजनीतिक ड्रामा

CG Political News/Image Source: IBC24

Modified Date: October 1, 2025 / 02:16 pm IST
Published Date: October 1, 2025 2:16 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बिरनपुर हिंसा पर CBI की चार्जशीट,
  • CBI चार्जशीट पर बोले दीपक बैज,
  • दीपक बैज ने लगाए गंभीर आरोप,

रायपुर: CG Political News:  बिरनपुर हिंसा मामले में सीबीआई द्वारा दायर की गई चार्जशीट के सामने आने के बाद छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सीबीआई की चार्जशीट ने यह स्पष्ट कर दिया है कि बिरनपुर की घटना दो पक्षों के बीच आपसी झगड़ा था न कि कोई राजनीतिक या साम्प्रदायिक साजिश।

दीपक बैज ने कहा कि सीबीआई की चार्जशीट में स्पष्ट किया गया है कि यह एक मामूली झगड़ा था, जो बाद में खूनी संघर्ष में बदल गया। उस वक्त भाजपा ने इसे जानबूझकर राजनीतिक षड्यंत्र का रूप देने की कोशिश की और कांग्रेस को बदनाम करने का प्रयास किया। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी ने इस घटना को साम्प्रदायिक रंग देने का प्रयास किया जिससे उन्हें चुनाव में राजनीतिक लाभ मिला। तत्कालीन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने घटनास्थल पर जाकर लोगों को भड़काने की कोशिश की। उन्होंने भड़काऊ भाषण देकर भीड़ को उकसाया और एक समाज विशेष को कांग्रेस के खिलाफ भड़काने का प्रयास किया।

CG Political News:  कांग्रेस नेता ने यह भी आरोप लगाया कि इस मुद्दे को भाजपा ने चुनावी मंचों पर जमकर भुनाया।प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और भाजपा के तमाम नेता चुनाव के दौरान इस घटना का जिक्र कर कांग्रेस को बदनाम करने में जुटे रहे। दीपक बैज ने कहा कि भाजपा ने मृतक भुवनेश्वर साहू के पिता ईश्वर साहू को चुनावी टिकट देकर सहानुभूति की राजनीति की और इसे भी एक राजनीतिक षड्यंत्र के तहत अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि अब जब सीबीआई की चार्जशीट सामने आ चुकी है यह साबित हो गया है कि उस समय की कांग्रेस सरकार की कार्रवाई सही थी और भाजपा द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद थे।

 ⁠

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।