Indore Garba News: कॉलेज के गरबा कार्यक्रम में जमकर मचा बवाल, बज रहे थे फिल्मी गाने, बजरंग दल की दबिश से पीछे के रास्ते से भागे मुस्लिम युवक?

Indore Garba News: कॉलेज के गरबा कार्यक्रम में जमकर मचा बवाल, बज रहे थे फिल्मी गाने, बजरंग दल की दबिश से पीछे के रास्ते से भागे मुस्लिम युवक?

  • Reported By: Anshul Mukati

    ,
  •  
  • Publish Date - October 1, 2025 / 01:50 PM IST,
    Updated On - October 1, 2025 / 01:50 PM IST

Indore Garba News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • दौर में गरबा बना बवाल,
  • बजरंग दल का कॉलेज इवेंट पर हंगामा,
  • बजरंग दल ने रुकवाया इवेंट,

इंदौर: Indore Garba News:  इंदौर में गरबे के नाम पर आयोजित एक कॉलेज इवेंट पर बजरंग दल ने प्रदर्शन किया है। बजरंग दल ने आरोप लगाया कि यहां बिना अनुमति के फिल्मी गानों पर गरबा कराया जा रहा था और मौके पर कुछ संदिग्ध युवक भी मौजूद थे। बजरंग दल के प्रदर्शन की सूचना मिलने पर मौके पर कनाड़िया थाना पुलिस पहुंची और मामले की जांच शुरू की।

दरअसल बरसाना गार्डन में निजी कॉलेज की ओर से गरबा उत्सव का आयोजन किया गया था। इस दौरान बजरंग दल कार्यकर्ताओं को सूचना मिली कि कार्यक्रम में मुस्लिम युवक भी शामिल हैं। जानकारी मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और इवेंट का विरोध शुरू कर दिया। बजरंग दल का आरोप है कि कॉलेज प्रबंधन ने कुछ संदिग्ध युवकों को पीछे के रास्ते से फरार कर दिया जिसके बाद बजरंग दल ने कार्यक्रम को रद्द करा दिया।

Indore Garba News:  बजरंग दल ने यह भी सवाल उठाया कि इवेंट की कोई आधिकारिक अनुमति प्रशासन से नहीं ली गई थी। हालांकि कॉलेज प्रोफेसर का कहना है कि थाना प्रभारी को सूचना दी गई थी। मौके पर थाना प्रभारी पहुंचे और हालात को संभाला। फिलहाल इवेंट को लेकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें

"इंदौर गरबा विवाद" क्या है?

"इंदौर गरबा विवाद" एक कॉलेज इवेंट में बिना अनुमति के गरबा आयोजन और उसमें कुछ संदिग्ध युवकों की मौजूदगी को लेकर बजरंग दल द्वारा किया गया विरोध है।

"इंदौर गरबा विवाद" में बजरंग दल ने क्या आरोप लगाए?

बजरंग दल ने आरोप लगाया कि फिल्मी गानों पर गरबा कराया गया और कार्यक्रम में बिना अनुमति के कुछ मुस्लिम युवक भी मौजूद थे।

क्या "इंदौर गरबा विवाद" वाला कार्यक्रम कानूनी रूप से आयोजित किया गया था?

बजरंग दल का कहना है कि इवेंट के लिए प्रशासन से अनुमति नहीं ली गई थी, जबकि कॉलेज पक्ष का दावा है कि थाना प्रभारी को सूचना दी गई थी।

"इंदौर गरबा विवाद" में पुलिस की क्या भूमिका रही?

सूचना मिलने पर कनाड़िया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात संभालते हुए मामले की जांच शुरू की।

"इंदौर गरबा विवाद" कहाँ हुआ?

यह विवाद बरसाना गार्डन, इंदौर में एक निजी कॉलेज द्वारा आयोजित गरबा उत्सव को लेकर हुआ।