नियमितीकरण लेकर ही रहेंगे…! संविदाकर्मियों का आमरण अनशन लगातार जारी, तीन कर्मचारी पहुंच चुके हैं अस्पताल

नियमितीकरण लेकर ही रहेंगे...! संविदाकर्मियों का आमरण अनशन लगातार जारी ! CG Samvida Karmchari Hunger Strike Continue

  •  
  • Publish Date - July 22, 2023 / 10:16 AM IST,
    Updated On - July 22, 2023 / 10:16 AM IST

रायपुर: CG Samvida Karmchari Hunger Strike Continue  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अनियमित कर्मचारियों का प्रदर्शन लगातार जारी है। संविदाकर्मियों के आंदोलन की अब तस्वीर बदलते हुए नजर आ रही है और स्थिति ऐसी बन रही है कि भले जान जाए तो जाए लेकिन नियमितीकरण लेकर ही रहेंगे। जी हां अब संविदा कर्मचारी आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। संविदा कर्मचारियों के आमरण अनशन का आज चौथा दिन है। बता दें कि आमरण अनशन पर बैठे तीन कर्मचारी कल बेहोश हो गए थे, जिनका उपचार जारी है।

Read More: पीएम मोदी को लोगों की नहीं इज्जत की चिंता, मणिपुर हिंसा के बाद AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी सरकार ने पर साधा निशाना

CG Samvida Karmchari Hunger Strike Continue  मिली जानकारी के अनुसार राजधानी नवा रायपुर के तूता धरना स्थल पर संविदा कर्मचारी पिछले करीब 20 दिन से अधिक समय से नियमितिकरण की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं। मांगे पूरी नहीं होने पर संविदा कर्मचारी पिछले 4 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। वहीं, आमरण अनशन पर बैठे कर्मचारियों में से तीन कर्मचारी कल बेहोश हो गए थे, जिन्हें राजधानी रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Read More: मूसलाधार बारिश के नदियों में तब्दील हुई शहर की गलियां, गाड़ियों के साथ बहने लगे इंसान, देखिए दिल दहला देने वाला मंजर

वहीं, दूसरी ओर विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान अनियमित और संविदा कर्मियों के आंदोलन के मुद्दे पर सदन में जोरदार हंगामा मचा। भाजपा के स्थगन सूचना को अस्वीकार करने के बाद नारेबाजी शुरू हो गई। भाजपा ने जहां कर्मचारियों के साथ धोखा का आरोप लगाया, तो कांग्रेस विधायकों ने भूपेश है तो भरोसा है का नारा लगाया।

Read More: सरकारी आंकड़ों में काफी सस्ता है टमाटर के दाम, जानें क्या है इसकी कीमत 

गौरतलब है कि पिछले दिनों सरकार ने प्रदेश के कर्मचारियों के लिए बड़ा फैसला लिया था। सरकार ने नियमित कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की है तो वहीं दूसरी ओर अनियमित कर्मचारियों के वेतन में सीधे 27 प्रतिशत की वृद्धि की है। वेतन में वृद्धि किए जाने के बाद भी संविदा कर्मचारी नियमितीकरण की मांग को लेकर डटे हुए हैं।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक