Reported By: Saurabh Singh Parihar
,CG Vidhansabha Budget Session 2025 | IBC24
रायपुर : CG Vidhansabha Budget Session 2025: छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से शुरू होकर 21 मार्च तक चलेगा। इस सत्र में कुल 17 बैठकें होंगी, जिसमें विभिन्न विधायी कार्यों के साथ-साथ राज्य का वार्षिक बजट भी पेश किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी, जिसमें सरकार की नीतियों, योजनाओं और आगामी एजेंडे का उल्लेख किया जाएगा।
CG Vidhansabha Budget Session 2025: वित्त मंत्री ओपी चौधरी 3 मार्च को विधानसभा में बजट पेश करेंगे। इस बजट पर विस्तृत चर्चा होगी और विभिन्न विभागों की वित्तीय आवश्यकताओं पर विचार किया जाएगा। इस सत्र में विधायकों द्वारा सरकार से कुल 2,367 सवाल पूछे जाएंगे। इन सवालों के माध्यम से विभिन्न नीतियों और योजनाओं पर सरकार से जवाबदेही तय की जाएगी।
CG Vidhansabha Budget Session 2025: विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने बताया कि सत्र के पहले दिन यानी 24 फरवरी को सभी विधायक निर्माणाधीन विधानसभा भवन का अवलोकन करेंगे। यह नया विधानसभा भवन आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा और प्रदेश की विधायी गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित करने में सहायक बनेगा।
CG Vidhansabha Budget Session 2025: यह छत्तीसगढ़ की साय सरकार का दूसरा बजट सत्र होगा। इससे पहले, वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 9 फरवरी 2025 को पहला बजट पेश किया गया था। यह बजट 1 लाख 47 हजार 500 करोड़ रुपए का था, जो पूर्ववर्ती भूपेश सरकार की तुलना में 22% अधिक था। इस बार वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया जाएगा, जिसमें केंद्र सरकार की ‘मोदी की गारंटी’ के तहत कई नई योजनाओं की घोषणा होने की संभावना है। बजट सत्र के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस होने की संभावना है। सरकार की आर्थिक नीतियों और नई योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। साथ ही, राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता प्रस्ताव भी लाया जाएगा, जिस पर सदन में चर्चा होगी।