Chhattisgarh-MP family stuck in Iran || Image- Randhir Jaiswal X
Chhattisgarh-mp family stuck in Iran: तेहरान: ईरान और इजरायल के बीच जारी जंग के बीच हजारों भारतीय इन दोनों ही देशों में मौजूद है। इनमें मजदूर से लेकर कारोबारी और स्टडेंट्स भी शामिल है। भारत की सरकार इन दोनों ही देशों में फंसे नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए प्रयासरत है। भारत सरकार ने इनकी वापसी के लिए विशेष अभियान ‘ऑपरेशन सिंधु’ लांच किया है।
इसी बीच जानकारी मिली है कि छत्तीसगढ़ का एक परिवार भी युद्धग्रस्त देश ईरान में फंसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक़ रायपुर सेन्ट्रल जेल में पदस्थ जेलकर्मी की बेटी और दामाद बच्चों के साथ इस वक़्त ईरान के कुम्म शहर में मौजूद है। चिंता की बात यह है कि इस परिवार से सम्पर्क टूट गया है। बताया जा रहा है कि, दामाद एजाज जैदी और बेटी एमन जैदी पढ़ाई के सिलिसले में ईरान गए हुए है। दामाद एजाज जैदी मध्यप्रदेश के दमोह जिले से है।
इनसे परिवार का आखिरी सम्पर्क बुधवार की दोपहर हो पाया था जिसके बाद से सम्पर्क पूरी तरह टूट गया है। चिंतित परिजनों ने राज्य और केंद्र की सरकार से बेटी-दामाद के परिवार की सकुशल वापसी की गुहार लगाई है।
Chhattisgarh-mp family stuck in Iran: ऑपरेशन सिंधु के तहत 110 भारतीय छात्र भारत पहुंच गए हैं। ईरान और इजराइल जंग के बीच भारतीय छात्रों को इंडिगो की उड़ान से सुरक्षित भारत वापस लाया गया है। दिल्ली एयरपोर्ट पर छात्रों ने बताया कि, भारत सरकार ने हमें सुरक्षित निकाला। ईरान में हालात बेहद खतरनाक थे और हम डर गए थे। सरकार ने अविश्वसनीय कदम उठाया और हमें सरकार पर गर्व है।
ईरान से रेस्क्यू किए गए छात्र यासिर गफ्फार ने कहा कि, “हमने मिसाइलों को गुजरते देखा और रात में तेज आवाजें सुनीं। मैं भारत पहुंचकर खुश हूं। मैंने अपने सपनों को नहीं खोया है। जब हालात ठीक हो जाएंगे तब हम फिर से ईरान जाएंगे।” वहीं, ईरान से भारत पहुंची छात्रा ग़ज़ल ने बताया, “हमें बहुत खुशी है कि हम वापस आए हैं। भारतीय दूतावास ने हमें बहुत अच्छे से रेस्क्यू किया। हम उनके बहुत आभारी हैं।”
▶️ईरान से 110 भारतीय छात्र सुरक्षित लौटे
▶️ज्यादातर छात्र कश्मीर के रहवासी#IranIsraelWar #OperationSindhu #Iran #IndianStudents #Evacuation #BreakingNews pic.twitter.com/LxzquGcvjW
— IBC24 News (@IBC24News) June 19, 2025