Publish Date - September 15, 2025 / 05:41 PM IST,
Updated On - September 15, 2025 / 05:41 PM IST
Chhattisgarh News/Image Source: IBC24
HIGHLIGHTS
ग्रैंडमास्टर प्रवीण थिप्से ने की सीएम साय से मुलाकात,
शतरंज उपलब्धियों पर मिली सराहना,
मुख्यमंत्री निवास में हुई मुलाकात,
रायपुर: Chhattisgarh News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से विगत दिवस राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में भारत के अंतर्राष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी एवं ग्रैंडमास्टर प्रवीण महादेव थिप्से ने सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री साय ने थिप्से की खेल प्रतिभा और उपलब्धियों की सराहना करते हुए उनकी प्रशंसा की। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव विक्रम सिसोदिया सहित संघ के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
Chhattisgarh News: उल्लेखनीय है कि प्रवीण महादेव थिप्से शतरंज में ग्रैंडमास्टर की उपाधि प्राप्त करने वाले खिलाड़ी हैं और राष्ट्रमंडल शतरंज चैंपियनशिप जीतने वाले पहले भारतीय भी हैं। उन्हें अर्जुन पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है।