Chhattisgarh Teachers Transfer 2025 || IMAGE- IBC24 NEWS File
Chhattisgarh Teachers Transfer 2025: रायपुर: स्कूल शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले किए गए हैं। प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत 100 अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। इस फेरबदल के तहत DMC, BRCC और APC जैसे महत्वपूर्ण पदों पर भी बदलाव किए गए हैं। इसके अलावा DIET, SCERT और CTE जैसे शैक्षणिक संस्थानों में भी अधिकारियों के स्थानांतरण किए गए हैं।
Chhattisgarh Teachers Transfer 2025: नए स्कूल शिक्षा मंत्री के कार्यभार संभालने के बाद यह पहली बड़ी प्रशासनिक सर्जरी मानी जा रही है। विभाग की ओर से इस संबंध में अलग-अलग 10 आदेश जारी किए गए हैं, जिनके तहत यह तबादले अमल में लाए गए हैं।
Deputation 3 09-26-2025 21-48-09 by satya sahu