“पैर छूना, गले मिलना शिष्टाचार, कूटनीतिक लाभ क्या हुआ ये बताएं प्रधानमंत्री मोदी’ : CM भूपेश बघेल

CM Bhupesh questions to PM Modi PM पर हमलावर CM बघेल, पैर छूने को बताया शिष्टाचार, कहा 'कूटनीतिक लाभ क्या हुआ ये बताएं पीएम'

  •  
  • Publish Date - May 22, 2023 / 12:48 PM IST,
    Updated On - May 22, 2023 / 12:48 PM IST

M Bhupesh questions to PM Modi

रायपुर: प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी और उनके विदेश दौरे पर हमला बोला हैं (CM Bhupesh questions to PM Modi)। मुख्यमंत्री बघेल ने उस मामले पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी हैं जिसमे पापुआ न्यू गिनी के पीएम मरापे ने एयरपोर्ट पर अगुवाई के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छुएं थे।

Nora Fatehi के मानहानि केस में आज सुनवाई, जैकलीन फर्नांडीज पर लगाए थे ये आरोप… 

मीडिया के पूछे सवाल पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा की पैर पड़ना, गले मिलना या आटोग्राफ लेना शिष्टाचार है। उन्होंने पूछा की प्रधानमंत्री मोदी के विदेश दौरों से देश को क्या लाभ हुआ, क्या कूटनीतिक लाभ मिला ये बताएं।

एक दर्जन विभागों में 25000 से अधिक पदों पर भर्तियां, तनख्वाह भी लाख रूपये से ज्यादा, जल्द करें अप्लाई…

बता दे की प्रशांत महासागर के आइलैंड पर बसे देश पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मरापे कल से सुर्ख़ियों में है (CM Bhupesh questions to PM Modi)। उनकी वह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं जिसमे वह एयरपोर्ट पर अगवानी के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छूते हुए नजर आ रहे हैं।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें