CM Sai Janta Darshan: जनदर्शन में मुख्यमंत्री से मिली आशा, सेरेब्रल पाल्सी से जूझती पूनम बिटिया अब शिक्षा और छात्रवृत्ति से बनेगी आत्मनिर्भर…

मुख्यमंत्री ने रायपुर के तेलीबांधा की 11 वर्षीय पूनम से मुलाकात की, जो सेरेब्रल पाल्सी जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही है और बातचीत करने में असमर्थ है।

CM Sai Janta Darshan: जनदर्शन में मुख्यमंत्री से मिली आशा, सेरेब्रल पाल्सी से जूझती पूनम बिटिया अब शिक्षा और छात्रवृत्ति से बनेगी आत्मनिर्भर…
Modified Date: November 13, 2025 / 02:33 pm IST
Published Date: November 13, 2025 2:24 pm IST
HIGHLIGHTS
  • रायपुर में जनदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री ने पूनम बिटिया से मुलाकात की।
  • 11 वर्षीय पूनम सेरेब्रल पाल्सी से जूझ रही है और पैरों से चित्र बनाती है।
  • मुख्यमंत्री ने पूनम को विशेष विद्यालय में दाखिला दिलाने और छात्रवृत्ति देने के निर्देश दिए।

CM Sai Janta Darshan: रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जनदर्शन में दूर-दूर से मुख्यमंत्री निवास पहुँच रहे लोगों से आम जनता की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने रायपुर के तेलीबांधा की 11 वर्षीय पूनम से मुलाकात की, जो सेरेब्रल पाल्सी जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही है और बातचीत करने में असमर्थ है।

पूनम ने सीएम को क्या बताया

बिटिया पूनम के माता-पिता ने मुख्यमंत्री को बताया कि इसके बावजूद पूनम अपने पैरों से अत्यंत सुंदर चित्र उकेरती है। मुख्यमंत्री साय ने पूनम से बेहद आत्मीयता और स्नेहपूर्वक बातचीत की और उसे प्रोत्साहित किया। उन्होंने माता-पिता को आश्वस्त किया कि सरकार उनके साथ है और उन्हें बिटिया की पढ़ाई और देखभाल के लिए किसी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।

 ⁠

सीएम ने तुरंत दिए निर्देश

मुख्यमंत्री ने तुरंत कदम उठाते हुए पूनम को विशेष विद्यालय में दाखिला दिलाने और उसके लिए छात्रवृत्ति प्रदान करने के निर्देश दिए। इस निर्णय से पूनम के उज्जवल भविष्य और उसके हुनर को नई उड़ान मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

इन्हें भी पढ़ें :-

Tata Steel Share: टाटा स्टील का मुनाफा 4 गुना बढ़ने के बाद 224 रुपये की ऊंचाई छूने को तैयार, अब खरीदें या बेचें…जानिए एक्सपर्ट ने क्या कहा?

Board Exam Fees Increased: बोर्ड के परीक्षार्थी ध्यान दें.. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बढ़ा दी परीक्षा की फीस, जानें अब कितना करना होगा भुगतान..


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।