CM Sai Janta Darshan: रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जनदर्शन में दूर-दूर से मुख्यमंत्री निवास पहुँच रहे लोगों से आम जनता की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने रायपुर के तेलीबांधा की 11 वर्षीय पूनम से मुलाकात की, जो सेरेब्रल पाल्सी जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही है और बातचीत करने में असमर्थ है।
बिटिया पूनम के माता-पिता ने मुख्यमंत्री को बताया कि इसके बावजूद पूनम अपने पैरों से अत्यंत सुंदर चित्र उकेरती है। मुख्यमंत्री साय ने पूनम से बेहद आत्मीयता और स्नेहपूर्वक बातचीत की और उसे प्रोत्साहित किया। उन्होंने माता-पिता को आश्वस्त किया कि सरकार उनके साथ है और उन्हें बिटिया की पढ़ाई और देखभाल के लिए किसी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।
मुख्यमंत्री ने तुरंत कदम उठाते हुए पूनम को विशेष विद्यालय में दाखिला दिलाने और उसके लिए छात्रवृत्ति प्रदान करने के निर्देश दिए। इस निर्णय से पूनम के उज्जवल भविष्य और उसके हुनर को नई उड़ान मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।