CG News: बलौदाबाजार पहुंचे सीएम साय, परिवार में शादी के लिए कुलेश्वरी कमार से खरीदा पर्रा, धुकना और सुपा

CG News: बलौदाबाजार पहुंचे सीएम साय, परिवार में शादी के लिए कुलेश्वरी कमार से खरीदा पर्रा, धुकना और सुपा

  •  
  • Publish Date - May 9, 2025 / 04:34 PM IST,
    Updated On - May 9, 2025 / 04:34 PM IST

CG News/ Image Credit: CGDPR

HIGHLIGHTS
  • CM विष्णु देव साय आकस्मिक निरीक्षण पर बलौदाबाजार पहुंचे।
  • उन्होंने शादी के लिए पर्रा, दो धुकना और एक सुपा खरीदा।

रायपुर। CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शासकीय योजनाओं का फीडबैक लेने आज अपना हेलीकॉप्टर बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के कसडोल विकासखण्ड के बल्दाकछार में उतारा। उन्होंने बल्दाकछार में बरगद के नीचे चौपाल लगाई और यहां के कमार बस्ती पहुंचकर विभिन्न योजनाओं के हितग्राही परिवारों से मिले। यहां के कमार बांस से तरह-तरह के समान बनाते हैं।

Read More: Sushasan Tihar: मुख्यमंत्री ने अटल डिजिटल केंद्र का किया अवलोकन, बल्दाकछार में भी पहुंची डिजिटल लेन- देन की सुविधा

CG News:  मुख्यमंत्री साय ने कमार बस्ती में कुलेश्वरी कमार के परिवार को बांस का समान बनाते देखा तो उनके इस काम की जानकारी ली। उन्होंने बांस से बनी सामग्रियों की कीमत भी पूछी। साय को ये समान बेहद पसंद आए। उन्होंने तुरंत ही अपने परिवार में शादी के लिए दो पर्रा, दो धुकना और एक सुपा खरीदा। मुख्यमंत्री का कुल 600 रुपए का बिल बना। उन्होंने खुश होकर कुलेश्वरी को 700 रुपए दिए।

 

CG News/ Image Credit: CGDPR