CM Vishnu Deo Sai Tour : सीएम विष्णुदेव साय आज इस जिले के दौरे पर, खड़िया समाज के 15वें महासम्मेलन कार्यक्रम में होंगे शामिल

सीएम विष्णुदेव साय आज इस जिले के दौरे पर...CM Vishnu Deo Sai Tour: CM Vishnu Dev Sai will be on the tour of this district today

  • Reported By: Rajesh Raj

    ,
  •  
  • Publish Date - February 14, 2025 / 07:15 AM IST,
    Updated On - February 14, 2025 / 07:15 AM IST

CM Vishnudeo Sai News/ Image Source- CM vishnudeo x hendal

रायपुर : Raipur News छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ( CM Vishnu Deo Sai Tour ) आज जशपुर जिले के दौरे पर रहेंगे, जहां वे खड़िया समाज के 15वें महासम्मेलन में शामिल होंगे। यह महासम्मेलन कोनपारा गांव में आयोजित किया गया है, जिसमें समाज के विभिन्न प्रतिनिधि, नेता और गणमान्य व्यक्ति भाग लेंगे।

Read More : Chhattisgarh Latest News: छत्तीसगढ़ में अबतक करीब 4 करोड़ का चुनावी शराब जब्त.. अलग-अलग जिलों में आबकारी अमले को मिली कामयाबी

Raipur News मुख्यमंत्री सुबह 11:30 बजे रायपुर से जशपुर के लिए रवाना होंगे। दोपहर 1:00 बजे से 2:00 बजे तक – खड़िया समाज महासम्मेलन में शामिल होंगे और समाज के लोगों से संवाद करेंगे। महासम्मेलन का मुख्य उद्देश्य  समाज की सामाजिक और आर्थिक उन्नति को लेकर चर्चा, विकास कार्यों की समीक्षा और नई योजनाओं पर विचार-विमर्श। ( CM Vishnu Deo Sai Tour )

Read More : Bird Flu In MP: जिले में बर्ड फ्लू ने दी दस्तक, सभी चिकन और मटन की दुकानों को किया गया सील, अलर्ट जारी

Raipur News यह महासम्मेलन खड़िया समाज के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, जिसमें समुदाय की समस्याओं और उनके समाधान को लेकर चर्चाएं की जाएंगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ( CM Vishnu Deo Sai Tour ) इस मौके पर सरकार द्वारा आदिवासी समाज के लिए किए जा रहे विकास कार्यों और योजनाओं की जानकारी भी देंगे।

"खड़िया समाज महासम्मेलन" कब और कहां आयोजित किया जा रहा है?

यह महासम्मेलन कोनपारा गांव, जशपुर में आयोजित किया जा रहा है।

"सीएम विष्णुदेव साय का जशपुर दौरा" किसलिए है?

मुख्यमंत्री खड़िया समाज के 15वें महासम्मेलन में शामिल होने के लिए जशपुर दौरे पर हैं।

मुख्यमंत्री "खड़िया समाज महासम्मेलन" में कब शामिल होंगे?

मुख्यमंत्री दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।

"महासम्मेलन" में किन विषयों पर चर्चा होगी?:

सम्मेलन में खड़िया समाज के विकास, शिक्षा, रोजगार और सरकारी योजनाओं पर चर्चा होगी।

. "मुख्यमंत्री का रायपुर से प्रस्थान" कब होगा?

मुख्यमंत्री सुबह 11:30 बजे रायपुर से जशपुर के लिए रवाना होंगे।