CG Bonus Amount
CG Bonus Amount: रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की किसानों को धान बोनस दिए जाने गारंटी आज पूरी हो गई। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य के किसानों को दो साल के धान की बकाया बोनस राशि 3716 करोड़ रुपए का वितरण 25 दिसंबर यानी आज के दिन को किया गया। बता दें कि आज पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसम्बर सुशासन दिवस के अवसर पर धान बोनस वितरण का मुख्य समारोह मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मुख्य आतिथ्य में दोपहर 01 बजे से रायपुर जिले के अभनपुर विकासखण्ड के ग्राम बेन्द्री में आयोजित किया गया।
CG Bonus Amount: बता दें कि धान बोनस वितरण का यह कार्यक्रम वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए डिप्टी CM अरुण साव और अन्य मंत्री भी समारोह से जुड़े हैं। विधायक इंद्रकुमार साहू ने सुशासन दिवस और किसानों को 2 साल का बोनस मिलने पर बधाई दी। आज छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का दिन है। ये अभनपुर से लिए सौभाग्य की बात ये घोषणा यहां पूरी की जा रही है। वहीं लोगों द्वारा खोपरा में कॉलेज खोलने की भी मांग की जा रही है।